सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता राममोहन राय बताते हैं कि उस दौर में स्वामी रामेश्वर नंद को इस बात का भी गुमान हो गया था कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता। उस समय की प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी भी अगर उनके सामने चुनाव लड़े तो वह भी हार जाएगी।
अब 1967 में लोकसभा चुनाव हुए, कांग्रेस बड़ी असमंजस में थी कि करनाल लोकसभा सीट पर किस प्रत्याशी को उतारा जाए जो स्वामी रामेश्वर नंद को हरा सके। तो कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी रहे लोकल कार्यकर्ता माधव राम शर्मा को स्वामी रामेश्वर नंद के सामने करनाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था।
माधव राम शर्मा आर्थिक दृष्टि से बड़े ही कमजोर थे और वह विकलांग भी थे क्योंकि ट्रेन हादसे में उनकी एक टांग चली गई थी। पर वह अपने कार्यों की दृष्टि से बहुत ही होनहार थे। 1967 में जब रामेश्वर नंद और माधवराम शर्मा के बीच टक्कर हुई तो उस समय करनाल और पानीपत विधानसभा में विधायक भी जनसंघ पार्टी के थे। पानीपत में उसे समय विधायक फतेहचंद हुआ करते थे और गली, चौराहे-नुक्कड़ों पर चुनावी नारा यही गूंजता था-फतेह फतेह चंद की जय रामेश्वरम नंद की, 1967 में चुनाव के बाद जब परिणाम आया तो उसने सबको अचंभित कर दिया। पंडित माधव राम शर्मा ने इस चुनाव में स्वामी रामेश्वर नंद को मात्र 55 वोटों से हरा दिया।
इस हार से पूरी जन संघ पार्टी में हलचल मच गई। खुद कांग्रेस पार्टी को भी इस जीत पर विश्वास नहीं हो रहा था और जनसंघ पार्टी के प्रत्याशी स्वामी रामेश्वर नंद को यह जीत हजम नहीं हो रही थी। उन्होंने दोबारा से मतगणना करवाई। मामला कोर्ट में पहुंचा तो फिर कोर्ट से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा।
1 साल मामले की सुनवाई चली, बेल्ट पेपर के बॉक्स भी कोर्ट में ही जमे रहे। 1 वर्ष बाद सुप्रीम कोर्ट के जज मोहम्मद हिदायतुल्लाह की बेंच के सामने लगातार कई दिनों तक फिर से बैलट पेपर की काउंटिंग की गई। काउंटिंग में माधवराम शर्मा 5,000 से भी ज्यादा वोटों से जीत गए। यह सुप्रीम कोर्ट के इतिहास और देश की लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव रहा, जिसकी मतगणना सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई थी।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala’s Statement : कोई छोड़ता, कोई आता, यह तो राजनीतिक जीवन का एक पहिया : दुष्यंत चौटाला
यह भी पढ़ें : Vij Slams Birender Singh : विज ने ली चुटकी, बोले, बीरेंद्र के पल्ले अब कुछ नहीं
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : फिर बदलने जा रहा मौसम, 13 से बारिश के आसार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Truck Robbing Gang Busted : नेशनल हाईवे पर ट्रक लूटने…
सिरसा डेरा सच्चा सौदा व स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने किया सम्मानित India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Teacher Death in Road Accident : पानीपत में आज एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Pollution : हरियाणा में अभी भी ऐसे इलाके हैं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal on Article 370 : कल अनुच्छेद-370 की बहाली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में धमकियों का…