पवन शर्मा, India News (इंडिया न्यूज), Kartikeya Sharma Bhiwani Visit : जीयो गीता के संस्थापक महा मंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज भिवानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जीयो गीता चिकित्सक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. विनोद अंचल के हॉस्पिटल पर जीयो गीता कॉर्नर की शुरुआत की। इस अवसर पर राज्यसभा कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे।
स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने रोगियों के रोग निवारण में सहायक गीता के श्लोकों का संदेश अस्पताल की दिवारों पर लगाया, जिनको पढ़कर रोगियों व उनके परिजनों का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर चिकित्सकों की बैठक भी ली गई।
कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी डॉ. विनोद अंचल के निवास पर पहुंचे। वहीं उन्होंने स्वामी ज्ञानानंद महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि प्रदेश के सभी नर्सिंग होम में जीयो गीता कॉर्नर बनेंगे जिसे रोगी व रोगी के परिजन पढ़ सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जीयो गीता मेडिकल सेल जागरुकता अभियान चलाएगा, साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने रोगियों से भी मुलाक़ात की वहीं एक नवजात बच्ची के माता-पिता को बेटी के जन्म पर डॉ. विनोद अंचल द्वारा चलाई गई अनन्य शगुन योजना के तहत बधाई दी। स्वामी ने रोगियों से कहा कि रोग के समय वे चिंता न करके रोगी का मनोबल बढ़ाएं, साथ ही जिस चिकित्सक के पास जाकर इलाज करवा रहे हैं, उस चिकित्सक पर विश्वास रख कर इलाज करवाएं। वहीं जीयो गीता चिकित्सक सेल के लिए स्वामी जी ने वीडियो क्लिप संदेश जारी किए, ताकि रोगी व चिकित्सक के बीच सामजस्य पैदा हो सके।
इस दौरान डॉ. आरबी गोयल, डॉ. बी एस गुप्ता, डॉ. यतिन गुप्ता, डॉ. विनोद पवार, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. एनके शर्मा, डॉ. अरुण जांगड़ा, डॉ. प्रिया, डॉ. स्नेहा, डॉ. नवीन, डॉ. प्रवीण, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. एमके जायसवाल, ईश्वर अंचल, बिल्लू खरक, नरेश किकान, महावीर, नंद गोपाल सोनी, चन्द्र शेखर गाबा, जितेंद्र भारद्वाज, वीरेंद्र वाल्मीकि, विनोद छाबड़ा, डॉ. सत्य प्रकाश गुप्ता, संजय सोनी, जवाहर मिताथल, शेर सिंह, हर भगवान अरोड़ा, नरेश सोनी, महेश मेहता, पूनम, सीमा, रुपेश, सुनीता, सुमन एवं अन्नू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma in Karnal : भगवान परशुराम जयंती पर करनाल में 5 मई को आयोजित होगा कार्यक्रम : कार्तिकेय शर्मा
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma Jind Visit : राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का ब्राह्मण सभा ने किया भव्य स्वागत