होम / Indo Nepal International Competition : मजदूरी करने वाले के बेटे ने नेपाल में जीता गोल्ड, हरियाणा ही नहीं, पूरे देश का नाम किया रोशन

Indo Nepal International Competition : मजदूरी करने वाले के बेटे ने नेपाल में जीता गोल्ड, हरियाणा ही नहीं, पूरे देश का नाम किया रोशन

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025
  • प्रतियोगिता में 5 हजार मीटर की लगाई दौड़

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Indo Nepal International Competition : मजदूरी करने वाले बलवान के बेटे ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया। जी हां, चरखी दादरी के गांव मोड़ी के खिलाड़ी अमित ने नेपाल में इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और गांव लौटने पर ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया।

हाल ही में नेपाल में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी के रहने वाले खिलाड़ी अमित ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी अमित गांव मौड़ी स्थित सीबीएस स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं।

MLA Vinesh Phogat ने जेई को लगाई फटकार, फुटपाथ निर्माण में मिली खामियां, कहा – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अमित को उसके दादा-दादी के साथ फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें जीत के लिए बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।अमित ने इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में दुबई में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर फिर से गोल्ड हासिल करने का दावा किया।

Hansi News : सफाई कर्मचारी की बेटी कशिश ने किया हांसी का नाम रोशन, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT