India News Haryana (इंडिया न्यूज), Liquor Smuggling Gang Busted : हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ड्रोन के माध्यम से रैकी करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।
गुरुग्राम पुलिस ने ड्रोन की मदद से पहाड़ियों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब बनाने की भट्ठी को ढूंढ निकाला और रेड करते हुए इसमें संलिप्त 6 आरोपियों तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मौके से 1600 लीटर लाहन तथा करीब 50 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।
इसके लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरूग्राम टीम को बधाई दी। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज सहायक पुलिस आयुक्त सोहना, विपिन अहलावत के नेतृत्व में निरीक्षक महेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना भौंडसी व उप-निरीक्षक अंकित, इन्चार्ज पुलिस चैकी मारुति कुंज (भोंडसी), गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने ड्रोन से रैकी के दौरान पाया कि रिठौज गांव की पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी लगाई हुई है, जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गई तथा शराब की भट्ठी पर रेड की गई।
पुलिस टीम द्वारा ड्रोन की सहायता से रैकी करके रेड करने के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले 6 आरोपियों तथा एक नाबालिग को काबू करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 अलग-अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहन, 2 ड्रम (लोहा), 08 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन, 3 प्लास्टिक कैन (भरी हुई), 1 कस्सी, 1 कुल्हाड़ी, 1 डांगी, 2 बड़े बर्तन (मिट्टी के), 3 प्लास्टिक की पीपी व 3 एंगल इत्यादि बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें : Doubt on Alliance of Congress and Aap : प्रदेश में कांग्रेस और आप का गठबंधन रहेगा या नहीं, संशय बरकरार
यह भी पढ़ें : Anil Vij Called to Delhi : हरियाणा की राजनीति में उलट-फेर का अंदेशा, अनिल विज को दिल्ली बुलाया गया
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अत्यंत दुखदाई है। इनके…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…
इस समय देशभर में काफी निराशा भरा माहौल है क्यूंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…