Lok Sabha Elections in Haryana : प्रदेश में लोकसभा चुनाव कल, सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

167
Lok Sabha Elections in Haryana
प्रदेश में लोकसभा चुनाव कल, सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
  • मैदान में मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

  • कुल 223 व उप-चुनाव के लिए 9 उम्मीदवार

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections in Haryana : प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कल यान 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं।इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। वहीं आपको जानकारी दे दें कि लोकसभा चुनाव के साथ करनाल में विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है, इस पर भी लोग अपना मतदान करेंगे। मालूम रहे कि सभी सीटों पर कुल 223 व उप-चुनाव के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Lok Sabha Elections in Haryana : अफवाह फैलाने वाले नपेंगे

25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व पूरी तरह से हरियाणा पुलिस के राडार पर रहेंगे। ऐसे लोगों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा। हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने कहा कि 25 मई को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है, ऐसे में कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।

जानिए इतने मतदाता कर सकेंगे मतदान

प्रदेश के सभी 22 जिलों में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या को 1 जनवरी 2024 तक अपडेट किया गया है। साल 2023 में राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 1,96,58,234 थी लेकिन इस बार 17,6,368 मतदाता बढ़े हैं। जनवरी माह के बाद भी अब तक वोटर्स लिस्ट में 20 हजार से ज्यादा नए वोटर्स शामिल हुए हैं।

फरीदाबाद जिले में सबसे ज्यादा वोटर्स

हरियाणा का फरीदाबाद अकेले ऐसा जिला है, जहां 17 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं। वोटर्स के लिहाज से फरीदाबाद सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है, वहीं गुरुग्राम में आने वाला बादशाहपुर प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। गुरुग्राम को मिलाकर प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां हर जिले में 10 लाख से ज्यादा वोट हैं। गुरुग्राम के अलावा 5 जिले ऐसे हैं, जहां 10 से 15 लाख के बीच वोटर्स हैं।

फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम जिला वोटर्स की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है जहां 14 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं। इसके बाद इस मामले में हिसार तीसरे स्थान पर है, जहां करीब साढ़े 13 लाख वोटर्स हैं। इसके बाद करनाल में करीब 12 लाख, सोनीपत में 11.82 लाख और जींद में 10 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं।

पंचकूला, चरखी दादरी में बादशाहपुर विधानसभा सीट से भी कम वोटर्स

वहीं सबसे कम वोटर्स वाले जिलों की बात करें तो इस मामले में प्रदेश का चरखी दादरी जिला है जहां करीब 401922 वोटर्स हैं तो वहीं प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला जिला भी सबसे कम वोटों के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां महज 4,28,722 वोटर्स हैं।

Lok Sabha Election 2024

वहीं ये भी बता दें कि कुल वोटर्स की संख्या के मामले में ये दोनों जिले गुरुग्राम में पड़ने वाले बादशाहपुर गुरुग्राम जिले से भी पीछे हैं, जहां करीब पौन पांच लाख वोटर्स हैं। चरखी दादरी व पंचकूला के बाद मेवात में 641316 वोटर्स के साथ नीचे से तीसरे स्थान पर है वहीं साथ लगता पलवल जिला 685645 वोटर्स के साथ चौथे स्थान पर है। बाकी जिलों में भी 10 लाख के आसपास वोटर्स हैं। इस लिहाज से हरियाणा के 22 जिलों में से जिलों में प्रत्येक में 10 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं तो वहीं बाकी में 16 जिलों में 10 लाख से नीचे वोटर्स हैं।

10 हजार से ज्यादा मतदाता जिंदगी का शतक पार कर चुके

वहीं यह भी सामने आया कि हरियाणा में काफी मतदाता 100 साल की आयु से ज्यादा हैं और इस कैटेगरी में 10 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार मार्च तक 10 हजार से ज्यादा वोटर की एज 100 से 120 के बीच हो चुकी है।

हरियाणा में 100 से 109 आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या 10,759 है। 120 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 41 है। जिनमें 8 मतदाता गुरुग्राम में हैं। ये भी बता दें कि 29 अप्रैल को हरियाणा में चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 6 मई, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। छठे चरण में 25 मई, 2024 को हरियाणा में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Heat Wave : प्रदेश में प्रचंड गर्मी, हिसार में 2 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Ambala Major Road Accident : वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, 6 माह की बच्ची सहित 7 लोग मारे गए

यह भी पढ़ें : Haryana Lok Sabha Elections 2023 : पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए आज होंगी रवाना