India News (इंडिया न्यूज), Jind Kisan Mahapanchayat : हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर से लगे शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का पिछले छह दिनों से रेलवे ट्रैक पर धरना जारी है। वहीं आज जींद के खटकड़ गांव में किसानों की महापंचायत है जिस पर क्या फैसला लिया जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। फैसले के चलते ही हरियाणा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार किसी भी गलतफहमी में न रहे। हमारी महिलाएं इस लड़ाई में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हैं। अब जब फसल की कटाई का समय है, जहां किसान अपने-अपने खेतों में कटाई के लिए गए हैं, वहीं महिलाओं ने यहां आकर मोर्चा संभाल लिया है जोकि इस बात का प्रतीत है कि संघर्ष जितना मर्जी लंबा चले, किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : Innocent Girl Murder : सोनीपत में मां और प्रेमी ने मासूम बच्ची को बूरी तरह पीटा था, हत्या से पहले दुष्कर्म
यह भी पढ़ें : Transfer Of IAS Officers : हरियाणा में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, गर्ग पंचकूला के नए डीसी बने
यह भी पढ़ें : Haryana Lok Sabha Elections : प्रदेश में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 15 कम्पनियां पहुंच चुकी