India News (इंडिया न्यूज़), Manohar Lal On Parshuram Jayanti :करनाल की सब्जी मंडी में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दौरान मंच पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। मंच पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भगवान परशुराम की जय, भारत माता की जय के साथ अपना अभिषाण शुरू किया।
सबसे पहले उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद संजय शर्मा सहित कई हस्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आज मेरा मान बढ़ाया है। आज ही मेरा जन्मदिन है और आपकी शुभकामनाओं के कारण मेरा और उत्साह बढ़ा है। आप सभी लोगों की अपेक्षाओं पर मैं हमेशा खरा उतरुंगा। उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा का पर्व चल रहा है। इस करनाल सीट से मुझे सासंद प्रत्याशी के रूप में चुना है, जिसको लेकर मैं पार्टी का आभार जताता हूं।
मंच से उन्होंने कहा कि कोई मूझे पूर्व सीएम कहता है कोई भूतपूर्व सीएम लेकिन मैं तो आपका भाई मनोहर लाल हूं, और हमेशा की जनता के लिए खड़ा रहुगा। वहीं कहा कि आज देश में 2 धाराएं चल रही है। एक धरा वह है जो देश के हित के लिए कार्य कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है जो देश को बर्बाद करना चाह रही है। मोदी ने ही पूरे देश को जोड़ा है।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से जब से धारा 370 खत्म हुई है वहां के निवासियों को भी एक अपनेपन का नया एहसास हुआ है। आज जम्मू कश्मीर भी हरियाणा गुजरात जैसा हो गया है। मोदी जी गरीबों के लिए हर समय आगे रहते हैं।
वहीं संबोधित करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा गया है ताकि कोई भी व्यक्त इलाज से महरूम न रहे। इसी कारण एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले 15 लाख लोगों कार्ड बनाए गए हैं। इतना ही नहीं अब 70 साल से ऊपर तक के बुजुर्गों के लिए अलग से 5 लाख तक का बीमा अलग से कराएंगे। उधर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज विपक्ष के लोग जनता को बहकावे में लगे हैं और लगातार भड़का रहे हैं। आज भी विपक्ष योग्य को नौकरी देने पर तंज कस रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Lord Parshuram Birth Anniversary Program : करनाल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम, देखें LIVE अपडेट्स
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…