- स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहे हैं अनोखे प्रयोग
India News (इंडिया न्यूज़), McDonald’s Pizza Delivery : मैकडोनाल्ड पिज़्ज़ा डिलीवरी के साथ अब लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। इसी को लेकर जिला प्रशासन के स्वीप जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े हितेश चंद्र ने यह अनोखी पहल की है। पिज्ज़ा डिलीवरी के साथ अब मतदान जागरूकता स्टीकर भी लगाया जा रहा है।
McDonald’s Pizza Delivery : आगामी 25 मई को मतदान होगा
जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज यादव, चुनाव नायब तहसीलदार सुदेश राणा के नेतृत्व में मतदाताओं को मतदान की तिथि, स्लोगन आदि द्वारा अनोखे प्रयोग किए जा रहे हैं। एडीसी डॉ पंकज यादव ने कहा कि आगामी 25 मई को मतदान होगा। जिला में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें इसलिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
McDonald’s Pizza Delivery : मैकडोनाल्ड की पिज़्ज़ा डिलीवरी करेगी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक
पिज्ज़ा कैरी बैग पर भी लगा रहे हैं मतदान तिथि युक्त आकर्षक स्टांप
इसी को लेकर डॉ. हितेश चंद शर्मा द्वारा इनकी अनुपालना भली भांति की जा रही है। मैकडोनाल्ड पिज़्ज़ा आउटलेट बिग बाजार सेक्टर 25 में लोगों के अच्छी खासी भीड़ रहती है, उन्हें बिलिंग एवं कैरी बैग में मतदान जागरूकता इंक स्टांप लगाकर पिज्जा सप्लाई किया जा रहा है। आउट मैनेजर टीम सहित सभी को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त जागरूकता स्टंप को स्व रुचि से लगाकर ग्राहकों को मतदान के प्रति प्रेरित कर रहे हैं साथ में पिज्ज़ा कैरी बैग पर मतदान तिथि युक्त आकर्षक स्टांप भी लगा रहे हैं।
ओपीडी में रोगी रजिस्ट्रेशन पर्चियों पर भी मतदान हेतु स्टांप
बिग बाजार ट्रेड मॉल पर भी इंक स्टाम्प द्वारा बिलिंग पर संदेश 25 मई, वोट डालने के लिए मतदान तिथि को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वहीं सनौली रोड स्थित स्मार्ट मॉल में भी बिलिंग स्लिप पर स्टंप लगाकर ग्राहकों को मतदान के प्रति आकर्षित किया जा रहा है। सिविल हॉस्पिटल पानीपत में भी ओपीडी में रोगी रजिस्ट्रेशन पर्चियों पर भी स्टांप लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जहां रोजाना हजारों रोगियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।