India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Kurukshetra : लाडवा रादौर मार्ग पर देवी मंदिर के पास एक युवक की चाकू व सुए से गोंदकर सरेआम हत्या करने का मामला सामने आया है। सरेराह हुई हत्या से लोगों में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान रॉबिन (23) निवासी खरींडवा शाहाबाद के रूप में हुई। सीआईए वन, टू व फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। खबर लिखे जाने तक न तो आरोपियों की पहचान हो सकी और न हीं मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक रोबिन अपनी महिला मित्र के साथ देवी मंदिर गेट के पास दीवार पर बैठा हुआ था कि थोड़ी ही देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने पीछे से युवक पर हमला कर दिया। युवक आरोपियों से अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों के सिर पर खून का भूत सवार था। आरोपी युवक को पीटते-पीटते मंदिर से बाहर ले गए जहां उसके सिर व अन्य जगहों से लगातार खून बह रहा था।
आरोपी उसे लगातार पीटते हुए बाइक पर बीच में बिठाकर डेरा समालखा रोड की तरफ ले गए और कुछ देर बाद अधमरी अवस्था में मंदिर के बाहर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों व अन्य ने एंबुलेंस व डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस की सहायता से पीड़ित युवक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी। सीआईए वन, टू, फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सहित कहीं टीमों ने मौके का मुआअना किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी टीमें एक-दूसरे के सहयोग से काम कर रही हैं। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…