India News Haryana (इंडिया न्यूज), Music Artist Rocky Mittal : हरियाणा भाजपा के पब्लिसिटी पूर्व अध्यक्ष एवं एक और सुधार कमेटी के पूर्व डायरेक्टर मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को पूरे हरियाणा में अपना समर्थन देने का ऐलान किया। रॉकी ने एक आयोजन में कांग्रेस की तारीफ मे अपने गीत रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में लॉन्च किया। उनके गीतों पर लोग नाच रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने रॉकी मित्तल की तारीफ करते हुए कहा कि रॉकी मित्तल ने ब्रांड बीजेपी ब्रांड मोदी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आज उसी ब्रांड बीजेपी की ढोल की पोल खोलने वाले गीतों में दर्द भरे उनके शब्दों ने यह साबित कर दिया नफरत के बाजार में आखिर में मोहब्बत की जीत होती है उनके गीतों में एक-एक शब्द भाजपा की ढोल की पोल खोल रहे हैं। मुझे विश्वास है केवल कैथल ही नहीं पूरे हरियाणा और पूरे देश में जो लोग अंधभक्त का लबादा ओढ़े बैठे हैं और भाजपा के माया जाल में फंसे हैं उन सबको आजाद करवाने का यह काम करेगा मुझे लगता है इनका यह बहुत बड़ा योगदान है प्रदेश और देश के लिए।
पत्रकारों से बात करते हुए रॉकी मित्तल ने कहा कि मैंने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में अपना समर्थन दिया है और रणदीप सुरजेवाला के ऊपर एक गाना भी बनाया है ” सुरजेवाला कैथल की डिमांड है काम करण में सुरजेवाला भाइयों एक ब्रांड है और राहुल गांधी से माफी मांगते हुए एक गाना बनाया है।
मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई नफरत मैंने फैलाई, पत्रकारों ने पूछा आप तो मोदी भक्त थे तो अब क्या हुआ इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोकी मित्तल ने कहा कि जब देश को मोदी जी की जरूरत थी तब मैंने उनके लिए गीत गाए आज हरियाणा को कांग्रेस की जरूरत है तो उनके लिए गीत गा रहा हूं मैं एक कलाकार हूं।
मैं कांग्रेस को अपना खुलकर समर्थन दिया है और जहां भी पार्टी मेरी ड्यूटी ले जाएंगे वह कार्य में करूंगा। उन्होंने बताया कि मेरे पास भाजपा में पब्लिसिटी का अध्यक्ष और एक और सुधार प्रोजेक्ट का मैं डायरेक्टर था, एक बार मैंने महिलाओं को छेड़खानी के खिलाफ और नशे के खिलाफ आवाज बताइए आवाज उठाई थी तो मुझे रोक दिया गया था इसी बात कि मेरी नाराजगी थी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में कुछ काम नहीं कर रही है जब मेरा प्रदेश ही नहीं बचेगा मेरा शहर ही नहीं बचेगा मेरे गांव ही नहीं बचेंगे तो फिर ऐसी सरकार का क्या फायदा है और मैं जातिवाद के खिलाफ हूं इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी छोड़ दिया है, इसलिए मेरा पूरे हरियाणा में कांग्रेस को पूरा समर्थन।
Dalit Samman Swabhiman Ceremony : बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम
Haryana Assembly Polls 2024 : भाजपा ने की चुनाव की तारीख बदलने की अपील
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…