India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP fertilizer Crises : सिरसा किसानों ने डीएपी खाद की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 9 जाम किया। किसानों ने सरकार और कृषि विभाग से खाद नहीं उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया। रोड जाम से आमजन को काफी परेशानी हुई क्योंकि घंटों तक जाम में वाहन फंसे रहे। जाम की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान डीएसपी और किसानों के बीच जमकर बहस हुई। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द DAP खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। किसानों को जल्द खाद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
हरियाणा सरकार भले ही किसानों को DAP खाद उपलब्ध करवाने का दावा कर रही हो, लेकिन सिरसा में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी किसानों ने DAP खाद की कमी को लेकर NH 9 पर सिरसा डबवाली रोड पर जाम लगाया दिया था, जिसके बाद किसानों को जल्द से जल्द DAP खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन उसके बाद आज एक बार फिर से किसानों ने DAP की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया जिससे काफी वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।
Haryana News : प्रदेश के आठ जिलों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, गेहूं की बुआई पर मिलेगा अनुदान
रोड जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोड जाम की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने में अधिकारी जुटे रहे, लेकिन किसानों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवाती तब तक रोड जाम जारी रहेगा। कई घंटों तक जाम रहने के बाद अधिकारियों द्वारा जल्द DAP खाद मुहैया करवाने के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
किसान राजीव कुमार और रामनाथ कुमार हरचरण सिंह ने बताया कि गेहूं की बिजाई का सीजन चल रहा है और किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत इस समय खाद की है लेकिन खाद किसानों को खाद ही उपलब्ध नहीं हो रही, बल्कि उसका स्टॉक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परेशान होकर किसानों ने आज रोड जाम किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…