होम / मालिकों की लापरवाही, बुझ गया घर का चिराग…जानिए पूरी खबर

मालिकों की लापरवाही, बुझ गया घर का चिराग…जानिए पूरी खबर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 4, 2021

सिरसा / अमर जयनी

सिरसा के बेगू रोड पर स्तिथ शराब के हत्थे पर पूर्ण सिंह काम करता था। जिसकी बीती रात करंट लगने से मौत हो गयी । पूर्ण को उसके मालिक ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालिक ने पूर्ण के परिजनों को सिविल अस्पताल बुलवाया। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तब तक पूर्ण दम तोड़ चुका था। पूर्ण अपने घर में कमाने वाला अकेला था। उसके माता पिता दोनो अपाहिज है। अब वह अपनी आजीविका के लिए हत्था संचालन से मांग कर रहे है। उन्हें रहने के लिए मकान दिया जाए। पूर्ण के परिजनों का आरोप है। अहाता संचालक की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतक पूर्ण की बहन ने बताया की अहाता संचालक की लापरवाही के कारण मेरे भाई की मौत हुई है।  इससे पहले भी पूर्ण ने मालिकों को सचेत किया की शटर में करंट आता है, लेकिन उन्होंने गोर नहीं किया। पूर्ण की बहन ने बताया की बीती रात जब मेरा भाई घर आया तो फिर दोबारा से उसे मालिकों ने बुलाया था। जिसके बाद शटर बंद करते समय उसे करंट लगा, और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की अब मालिकों का कहना है की कुछ पैसे लेकर राजीनामा कर लीजिए। कुलवंत कौर ने मांग की है की मेरे भाई की मृत्यु की सही से जांच हो। हमें न्याय मिलना चाहिए। वहीं जब इस विषय पर पूर्ण के भाई से बात हुई तो उनका कहना है की करंट लगने से पूर्ण की मौत हुई है। पूर्ण ने पहले भी बताया लेकिन मालिक ने इस सम्सया पर गौर नहीं किया। मालिकों की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने बताया की पूर्ण के माता-पिता अपाहिज है। केवल पूर्ण की एक घर चलाने वाला था।  पूर्ण के माता- पिता की  अहाता संचालकों से मांग है कि उन्हें रहने के लिए घर दिया जाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT