India News (इंडिया न्यूज़), Nurse Murder in Sonipat, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला सोनीपत में एक नर्स का मर्डर किए जाने की सूचना सामने आई है। यहां सारंग रोड स्थित रेलवे पार्क में नर्स की हत्या गला दबाकर की गई है। हत्या की जानकारी मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत इस बारे में पुलिस को बताया गया। सूचना के बाद तुरंत सिविल लाइन थाना व राजकीय रेलवे थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पार्क राजकीय रेलवे थाना पुलिस के क्षेत्र में होने के चलते मामले की जांच रेलवे पुलिस करेगी। महिला के मोबाइल और आधार कार्ड से उक्त नर्स की पहचान हुई है।
जानकारी के मुताबिक कामी रोड निवासी निशा दिल्ली के शाहदरा स्थित मोहल्ला क्लीनिक में बतौर नर्स कार्यरत थी। बुधवार सुबह करीब 8 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव रेलवे पार्क में पड़ा है। घटना रेलवे में होने के कारण रेलवे पुलिस को बुलाया गया। रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला के पास उनका मोबाइल व पर्स भी पड़ा मिला है जिससे उसकी पहचान हुई।
रेलवे पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले में अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें : Sarvan Pandher : हर हाल में दिल्ली में पहुंचेंगे : सरवण सिंह पंधेर
यह भी पढ़ें : Farmer Protest Day 2 : किसान और पुलिस प्रशासन आमने-सामने, लगातार बनी हुई टकराव की स्थिति
यह भी पढ़ें : Farmers Protest at Shambhu Border : दिल्ली जाने के लिए अड़े किसान: पुलिस ने चलाई वाटर कैनन
यह भी पढ़ें : Section 144 in Delhi : किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में 1 माह के लिए धारा 144 लागू