होम / Palwal Crime News : मां की डांट से बच्चे ने उठा लिया इतना बड़ा कदम

Palwal Crime News : मां की डांट से बच्चे ने उठा लिया इतना बड़ा कदम

• LAST UPDATED : October 2, 2024
  • पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Crime News : आज हालात इतने बदल गए हैं कि अब तो अपने बच्चों को डांटना भी खतरे से खाली नहीं। मां-बाप बच्चे को कोई अच्छा समझाते भी हैं तो उनको नागवार गुजरता है। कई बार तो इस डांट के कारण माता पिता को जिंदगी भर का जख्म मिल जाता है। ऐसा ही हुआ प्रदेश के जिला पलवल में जहां पढ़ाई के लिए मां ने जब अपने बच्चे को डांटो तो वह नाराज हो गया और कुछ ही पलों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका शव घर के कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला। युवक परिवार में इकलौता बेटा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। ​​​

Vita Booth Operator Suicide : जींद में वीटा बूथ संचालक का सुसाइड, जानें सुसाइड नोट में यह हुआ खुलासा

Palwal Crime News : पंखे से फंदा बना दी जान

मामा अजीत ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन कश्मीरी पलवल शहर, श्याम नगर निवासी है और अपने बेटे रवि (16) के साथ ही रहती थी। रवि के पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है। मां अपने बेटे को मजदूरी कर पढ़ा लिखाकर अच्छा नागरिक बनाना चाहती थी। अक्सर रवि पढ़ता नहीं था, तो टीवी में ही उसका हमेशा ध्यान रहता था। इसी कारण मां ने जब पढ़ाई के डांट लगाई तो वह काफी नाराज हो गया। इसी कारण आहत होकर रवि ने घर पर ही फंदा बना सुसाइड कर लिया। जिस समय बच्चे ने फंदा लगाया उस दौरान वह घर से बाहर गई हुई थी।

Rohtak Triple Murder Case : शराब ठेके पर 3 युवकों को उतारा था मौत के घाट, इतने दिनों में आरोपी दबोचे

Jind Crime News : शराब पीने के दौरान कहासुनी के चलते कार से टक्कर मार युवक की हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT