होम / UPSC Exam Result : यूपीएससी परीक्षा में पानीपत के जसवंत मलिक ने पाया 115वा रैंक

UPSC Exam Result : यूपीएससी परीक्षा में पानीपत के जसवंत मलिक ने पाया 115वा रैंक

• LAST UPDATED : April 16, 2024
  • पानीपत के गांव कुराना के मूल निवासी पूर्व डीजीपी की बेटी कुहू गर्ग ने 178वां स्थान किया प्राप्त 
India News (इंडिया न्यूज), UPSC Exam Result : जिले के गांव सींक निवासी राजकीय स्कूल के प्रवक्ता सुरजीत मलिक के पुत्र जसवंत मलिक ने यूपीएससी की परीक्षा में 115वा रैंक हासिल किया है। इससे पहले गत वर्ष जसवंत सिंह मलिक हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में हरियाणा में दूसरे स्थान पर रहे थे तथा वर्तमान में एसडीएम का पद पर कार्यरत है। जसवंत मलिक ने 12वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के प्रसिद्ध किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी मैथ ऑनर्स से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस हैदराबाद से मास्टर डिग्री की।

UPSC Exam Result : नौकरी छुड़वाकर तैयारी के लिए प्रेरित किया

जसवंत मलिक को आंध्र प्रदेश के सचिवालय में नौकरी मिल गई थी, लेकिन यूपीएससी की तैयारी करवाने के लिए जसवंत के पिता सुरजीत मलिक ने नौकरी छुड़वाकर तैयारी के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जसवंत मलिक ने यूपीएससी की तैयारी की। वही हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा भी दी। गत वर्ष हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में जसवंत सिंह ने प्रदेश स्तर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

जसवंत शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था

इसके बाद उनकाे हरियाणा सिविल सर्विस अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली थी जो फिलहाल गुरुग्राम में ट्रेनिंग कर रहे है। जसवंत का परिवार शांति नगर में रहता है तथा उनके पिता सुरजीत मलिक राजकीय स्कूल सिठना में हिंदी के प्रवक्ता है। वहीं उनकी मां कृष्णा गृहिणी है। जसवंत शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था, पिछले साल हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर गांव सींक में भी खुशी मनाई गई थी। वहीं शांति नगर में भी लोगों ने स्वागत किया था।

पूर्व डीजीपी अशोक गर्ग की बेटी कुहू गर्ग ने 178वां स्थान प्राप्त किया

वहीं वहीं गांव कुराना के मूल निवासी, मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय राई के कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक गर्ग की बेटी कुहू गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में पाया 178वां स्थान। कुहू गर्ग जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कर चुकी है। भारत का प्रतिनिधित्व उनके नाम है अनेक अंतरराष्ट्रीय मेडल। पूर्व डीजीपी अशोक गर्ग पानीपत के गांव कुराना के मूल निवासी है तथा भाई नरेश गर्ग सैक्टर-13-17 में रहते है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT