यह भी पढ़ें : Young Man Murdered In Karnal : करनाल के निसिंग थाना क्षेत्र में गला रेतकर युवक की हत्या
India News (इंडिया न्यूज़), Congress Candidate Divyanshu Buddhi Raja : करनाल लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धि राजा के चुनावी मैदान में कूदते ही चुनाव का माहौल गर्म हो गया है। पानीपत ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धि राजा का पानीपत के नूर वाला अड्डा, बरसत रोड व संजय चौक पर लोगों व कार्यकर्ताओं ने पानीपत ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन में जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बुद्धिराजा ने अपने लोगों से एक सवाल करते हुए कहा जिस मनोहर लाल को रिजेक्ट मुख्यमंत्री का तमगा लगाकर बीजेपी आलाकमान ने उनको मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया, करनाल की जनता एक रिजेक्ट मुख्यमंत्री को कभी भी अपना सांसद नहीं चुनेगी।
जिस मुख्यमंत्री ने किसानों के दिल्ली रास्ते पर बड़ी-बड़ी किले ठोकने का काम किया आज समय का चक्कर है वहीं बुजुर्ग उस रिजेक्ट मुख्यमंत्री को गांव में नहीं घुसने दे रहे। दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ लोगों की आवाज व लोकतंत्र को मजबूत करना समय की पुकार है। वर्तमान में देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में लोकतंत्र का हनन हो रहा है। लोगों की आवाज नहीं उठने देंगे तो किस मायने का लोकतंत्र रह जाता है। संविधान से खिलवाड़ हो रहा है। इसे बचाने के लिए संसद चुनाव में मजबूती से आगे बढ़ना होगा। भाजपा 400 पर का नारा लगा रही है लेकिन यह नहीं जानते कि देश की जनता 400 से हराने जा रही है । भाजपा ने तो मनोहर लाल को पहले ही रिजेक्ट घोषित सीएम के पद से ही हटाया है लेकिन जनता वोट की ताकत से उन्हें राजनीति से ही हटा देगी।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध और महंगाई में नंबर वन बना दिया है। आंकड़े इस बात के गवाह है कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा विकास में नंबर वन राज्य था आज अपराध में नंबर वन है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा असली भगोड़ा तो मनोहर लाल खट्टर है जो पिछले 9 साल से हरियाणा के रोजगार के सवालों से भाग रहे हैं। अब डोंकी हरियाणा का नौजवान नहीं लगाएगा हम मनोहर लाल की डोंकी लगवाने का काम करेंगे। हम मनोहर लाल के परमानेंट रिटायर करने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : Young Man Murdered In Karnal : करनाल के निसिंग थाना क्षेत्र में गला रेतकर युवक की हत्या
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…