India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Unique Petrol Pump: कैदियों को रोजगार में सक्षम बनाने के लिए कई तरह से कार्य किए जा रहे हैं। हरियाणा में जिला कुरुक्षेत्र की जेल में भी ऐसा ही किया जा रहा है। जी हां, यहां की जमीन पर स्थापित किया गया पेट्रोल पंप कैदियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां प्रात: 7 बजे ही कैदी ड्यूटी पर तत्पर हो जाते हैं। यहां वे वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरते हैं जहां 2 सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहते हैं पूरे दिन के कार्य का लेखा-जोखा पंप कार्यालय में देना होता है। इसके बाद कैदी दोबारा फिर जेल में चले जाते हैं।
जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से ये कैदी पेट्रोल पंप पर कार्य करके काफी खुशी महसूस कर रहे हैं क्योंकि इन्हें एक बार फिर बाहरी दुनिया में रहने का मौका मिला है। आपको यह भी बता दें कि इस पंप से जो भी कमाई होती है, उसे कैदियों के उत्थान के लिए जमा कराया जाता है।
वहीं जेलर ने आगे बताया कि अभी 7 महिला कैदियों को भी काम पर लगाया गया है, जो हार्डकोर श्रेणी में नहीं आतीं। लेकिन इनका चाल-चलन जेल में अच्छा है। इसके अतिरिक्त जेल विभाग कैदियों के लिए कई प्रोजेक्ट पर भी कार्यरत है जैसे रेडियो जॉकी, चप्पल बनाना एवं कई अन्य प्रोजेक्ट।
कैदियों से काम कराने का मुख्य उद्देश्य उनके जीवन में सुधार करना है ताकि जब ये कैदी जेल से रिहा हों तो इनके पास काम का अनुभव हो और ये रोजी रोटी ईमानदारी के साथ कमा सकें। यहां से जितनी भी राशि की बचत होगी, वह सभी कैदियों के फंड में जमा कराई जाएगी।
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…