India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Parliament News LIVE : राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने वीरवार को राज्यसभा में पानीपत जिले की महत्वपूर्ण परियोजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आसन कला मोड माजरा गोली रोड पर गांव खुखराना रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर 47 पर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य अधूरा पड़ा है।
उन्होंने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना का कार्य विगत 21 जुलाई 2020 को आरंभ हुआ था जो 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण किया जाना था। परंतु अब इसकी संभावित पूर्णता तिथि 30 अप्रैल 2025 की गई है। परियोजना की राशि 2981.51 लाख रुपए और अनुबंध राशि 1632.82 लाख रुपए है। इस पुल की कुल लंबाई 900 मीटर है जिसमें 30 मीटर के 9 स्पेन पूरे हो चुके हैं लेकिन रेलवे हिस्से के 140 मीटर के 4 स्पेन लंबित हैं।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि परियोजना की भौतिक प्रगति के अनुसार 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सामान्य स्पेन और ठोस हिस्से के सड़क कार्य के शेष कार्य के लिए विस्तृत अनुमान तकनीकी रूप से स्वीकृत किया गया है। जिसकी राशि 699.70 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त 591.65 लाख रुपए की डीएनआईटी राशि भी स्वीकृत की गई है और शेष कार्य के लिए निविदा दोबारा आमंत्रित की गई है।
उन्होंने कहा कि गांव खुखराना और आसपास के 10 गांव के किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए सात आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से उनकी कठिनाई दूर होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए इस परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने का अनुरोध किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…