India News (इंडिया न्यूज), School Director Committed Suicide : फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित सीमा संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक एडवोकेट राघव बत्रा ने वीरवार की दोपहर खुद को कार में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। वहीं सूत्रों के मुताबिक आत्महत्या के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। राघव बत्रा विवाद के चलते मॉडल टाउन में अपने पिता से अलग अंजलि कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।
School Director Committed Suicide : 11 बजे अपनी गाड़ी लेकर घर से निकले थे राघव
जानकारी अनुसार राघव बत्रा सुबह करीब 11 बजे अपनी गाड़ी लेकर घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि दोपहर को बीघड़ रोड से मताना रोड की तरफ एक गाड़ी को कुछ बच्चों ने देखा और रुपए मांगने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे। गाड़ी के पास पहुंचे तो खून बह रहा था, खून देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी बच्चों का शोर सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।