India News (इंडिया न्यूज), Haryana School Bus Accident : महेंद्रगढ़ में आज सुबह हुए सड़क हादसे में अभी तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं कई बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रदेश के सीएम ने साफ बोला है कि जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जानकारी सामने आई है कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर स्कूल प्रिंसिपल और मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
जी हां, महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में 8 छात्रों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को जहां पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं स्कूल मालिक को भी काबू किया है। मामले में प्रिंसिपल दीप्ति की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नशे में धुत बस ड्राइवर को खेड़ी गांव में ग्रामीणों ने रोका था, ड्राइवर के नशे में होने की जानकारी ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को दी थी। प्रिंसिपल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि आज ड्राइवर को जाने दीजिए, कल से हटा दिया जाएगा।
Haryana School Bus Accident : … तो बच जाती बच्चों की जान
प्रिंसिपल ने उचित कदम उठाया होता तो बच्चों की जान बच जाती। आरोपी बस ड्राइवर सेहलंग गांव का रहने वाला है। हादसे से वक्त बस ड्राइवर नशे में धुत था। पुलिस ने डायरेक्टर के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी लिए अपने कब्जे में लिए हैं। फिलहाल पूरे मामले में प्रिंसिपल ने चुप्पी साध रखी है।
ये बोले एसपी
महेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी मेडिकल जांच की जा रही है जिसके बाद ही हम पुष्टि कर पाएंगे कि वह वास्तव में नशे में था या नहीं। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, कनीना डीएसपी मोहिंदर सिंह ने कहा, ‘ड्राइवर ओवरस्पीड से बस चला रहा था, जिसके चलती गाड़ी पलटी। हम इस मामले की भी जांच कर रहे हैं कि ईद के दिन स्कूल क्यों खुला था, जो लोग हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी’
बता दें कि एक तरफ ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, वहीं, दूसरी ओर महेंद्रगढ़ में इस दिन हुए इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि सरकारी छुट्टी के नियमों की अनदेखी कर स्कूल द्वारा कक्षाएं लगाई जा रही थीं। इस भीषण सड़क हादसे 8 बच्चों की अभी तक जान ले ली है।