India News (इंडिया न्यूज) Mahendragarh School Bus Accident : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के मामले में कनीना सिटी थाना पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति यादव और सचिव होशियार सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया। उल्लेखनीय है कि इन दोनों आरोपियों को 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Mahendragarh School Bus Accident : रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज भी बरामद किए
गौरतलब है कि मामले में पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र सहित उसके अन्य चार साथियों हरीश, संदीप, भूदेव व नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ घटना से एक घंटे पूर्व बस में शराब पी थी। कोर्ट ने 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं डीएसपी महेन्द्र सिंह ने बताया की प्रिंसिपल दीप्ति यादव और सचिव होशियार से रिमांड के दौरान अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
बाकि आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा और डायरेक्टर सुभाष यादव की गिरफ्तारी के लिए इनके बताए गए ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गई, लेकिन संभावित ठिकानों पर आरोपी नहीं मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही की। बाकि आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।