होम / SD PG College Panipat : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुरुष कबड्डी का चैंपियन

SD PG College Panipat : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुरुष कबड्डी का चैंपियन

• LAST UPDATED : April 30, 2024
  • लगातार तीसरी बार विश्वविद्यालय चैंपियन बन रचा नया इतिहास
  • एसए जैन कॉलेज कॉलेज अम्बाला सिटी, आरकेएसडी कॉलेज कैथल और राजकीय महाविद्यालय इसराना की टीमों को दी पटखनी
  • खेलों में खिलाड़ियों की बढती रूचि और उपलब्धियां उभरते भारत की नई तस्वीर है: डॉ अनुपम अरोड़ा  
India News (इंडिया न्यूज़), SD PG College Panipat : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की कबड्डी टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप जीतकर न सिर्फ कॉलेज और जिले का मान बढ़ाया, बल्कि इस कारनामे को लगातार तीसरी बार अंजाम देकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह टूर्नामेंट हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में सम्पन्न हुआ और इसमें एसडी पीजी कॉलेज की टीम ने जोन और इंटरजोन की विजेता टीमों को सभी मैचों में पछाड़ते हुए पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया।
SD PG College Panipat : एकतरफा जीत हासिल कर इस मुकाम को प्राप्त किया
एसडी पीजी कॉलेज की कबड्डी टीम ने एसए जैन कॉलेज कॉलेज अम्बाला सिटी को 34-25 के अंतर से, आरकेएसडी कॉलेज कैथल की टीम को 26-8 के अंतर से और राजकीय महाविद्यालय इसराना से मैच 22-22 से बराबर होने पर कुल पॉइंट्स 82-73 में 9 अंक अधिक होने पर इसराना की टीम को पटखनी दी। विजेता छात्राओं का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, कोच अंकुश मलिक और ग्राउंड्समैन प्रताप ने किया। कॉलेज की पुरुष कबड्डी टीम ने कप्तान राहुल की अगुआई में सचिन, संजू, सुमित, अक्षय, सुमित कुमार, सागर, नवीन, शुभम, मंजीत, अभिषेक और साहिल के शानदार खेल के बूते पर सभी मैचों में एकतरफा जीत हासिल कर इस मुकाम को प्राप्त किया। सबसे अधिक हर्ष का विषय यह रहा कि इस टीम के 4 खिलाड़ी अक्षय, मंजीत, शुभम और अभिषेक पहले आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी की टीम के लिए खेल चुके है।

हर विद्यार्थी के लिए गौरव और हर्ष का विषय

एसडी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि कबड्डी के इन खिलाड़ियों ने जो उपलब्धि हासिल की है वह हर विद्यार्थी के लिए गौरव और हर्ष का विषय है। इस जीत के पीछे इनकी लगन और कड़ी मेहनत का हाथ है। खेल सभी के जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करते है बल्कि इनसे हम मानसिक रूप से भी शक्तिशाली और मजबूत बनते है।

हर युवा को चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम एक खेल में भाग जरूर ले

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए कहा कि ऐसे खिलाडी बहुत कम होते है जो कम उम्र में बड़े कारनामे कर जाते है। इन सभी खिलाड़ियों की कामयाबी का सफ़र बहुत लम्बा है और यह अभी और भी बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। हर युवा को चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम एक खेल में भाग जरूर ले। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल ने कहा कि कबड्डी खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, प्रो सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rape Of A Girl : इंस्टा पर युवती से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : HBSE 12th Result 2024 : 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 85.31% बच्चे हुए पास

यह भी पढ़ें : India Alliance Candidate Kumari Selja : विरोधियों के खेमे मची खलबली, निकली हवा, बढ़ी चिंता : कुमारी सैलजा