India News (इंडिया न्यूज), Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति द्वारा आर्य सेवा सदन मॉडल टाउन में सनातन नववर्ष के आगमन पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति का नववर्ष चैत्र पक्ष शुक्ल प्रतिपदा को ही मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को युवा पीढ़ी को अपने पारंपरिक त्योहार के प्रति जागरूक रखना चाहिए। बच्चों को अपने देशी महीनों का ज्ञान होना चाहिए। स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता समूचे विश्व के लिए शांति सद्भावना का अनूठा ग्रंथ है। उन्होंने समाज सेवा के लिए अपनी कमाई में से अंशदान का संकल्प दिलाया।
स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया
समिति के मीडिया प्रभारी कंवर रविंद्र सैनी ने बताया कि मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया। तत्पश्चात महाराज द्वारा भजन और प्रवचन किया गया। सुंदरकांड भजन गायक पवन गुम्बर द्वारा किया गया। समिति के मीडिया प्रभारी कंवर रविंद्र सैनी ने बताया कि आर्य समाज मॉडल टाउन, श्री सनातन धर्म संगठन, दशहरा कमेटी सनोली रोड़, श्री अवध धाम मंदिर, श्री वृंदावन ट्रस्ट, श्री कृष्ण कृपा जियो गीता परिवार के साथ साथ शहर की कई संस्थाओं ने भाग लिया।
Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : ये रहे मौजूद
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गुप्ता, सुरेश अरोड़ा (चेयरमेन), चन्द्रशेखर शर्मा (प्रधान), विभु पालीवाल (वाईस चेयरमैन), सूरज दुरेजा (वाईस चेयरमैन), अंकुश बंसल (कोषाध्यक्ष), सुनील ग्रोवर (महासचिव), पंकज वर्मा (सहकोषाध्यक्ष), कुंवर रविन्द्र सैनी (मिडिया प्रभारी), सुरेश शर्मा (सूचना प्रमुख), सतीश गोयल (उपप्रधान), विकास गोयल (उपप्रधान), राजेश बत्रा (उपप्रधान), ललित गोयल (उपप्रधान), राजू शर्मा (प्रबंधक), सीमा बब्बर, गीता प्रिय, अर्चना शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक अनिल मदान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।