India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से लेकर सपा तक को त्याग करने पर मजबूर कर रही है। एक तरफ आप से सीट शयरिंग को लेकर पेज फसा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा त्याग को तैयार हो गई है । अखिलेश यादव अब खुद सीट सिरिंग पर लड़ने पर जोर नहीं देंगे । अगर कांग्रेस सीट नहीं देती है तो भी सपा चुनाव गठबंधन के तहत सहयोग करेगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह संदेश हरियाणा की प्रदेश यूनिट में दे दिया है। वैसे सपा कहीं न कहीं कांग्रेस द्वारा अब सीट न छोड़े जाने से नाखुश है। पार्टी का मानना है कि पार्टी प्रमुख द्वारा गठबंधन की जीत के लिए त्याग करने की बात कहने पर कांग्रेस को सकारात्मक रुख दिखाना चाहिए था। लेकिन शयद ही कांग्रेस इस बारे में कोई विचार करे ।
आपको बता दें रविवार को सपा की हरियाणा यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी और बाकी नेता भी अखिलेश यादव से मिले । इस मुलाकात मे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। अखिलेश ने उन्हें गठबंधन धर्म निभाते हुए प्रत्याशियों को जिताने का काम करने को कहा है। वहीं सुरेंद्र भाटी ने जानकारी दी कि ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें सीटों के मुद्दे पर फिलहाल इंतजार करने को कहा है। वैसे कुछ कहा नहीं जा सकता की कांग्रेस गठबंधन करेगी या नहीं ।
सूत्रों के मुताबिक अगर कांग्रेस सपा को एक दो सीटें दे देती है तो सपा इन सीटों पर अपने खास प्रत्याशी उतारेगी। बाकी पर वो गठबंधन के लिए प्रचार में सहयोग करेगी । सपा हरियाणा के बजाए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर कड़ा रुख दिखाने की तैयारी में है। वहां वो नर्मी बरतने के लिए मूड में नहीं है। सपा को कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में भी सीटों को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया। लेकिन फिर भी सपा लोकसभा के रिश्ते को देखते हुए गठबंधन का समर्थन करेगी ।