India News (इंडिया न्यूज), Storm Effects in Sonipat : हरियाणा के जिला सोनीपत में बीती रात आए तेज आंधी तूफान ने काफी कहर बरसाया। तेज हवा के साथ जहां बारिश हुई वहीं शहर के अधिकतर इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभों के साथ ही अनेक स्थानों पर पेड़ भी टूट गए।
रात 11 बजे से सुबह साढ़े 9 बजे तक अधिकतर क्षेत्रों में बिजली गुल रही जिस कारण लोगों को काफी परेशानी रही। इतना ही नहीं, मंडियों में खुले में रखी गेहूं भी भीग गई। वहीं इस तेज तूफान की भेंट एक महिला भी चढ़ गई। यहां सांदल खुर्द में ईंट भट्ठे पर टीन की चादर महिला पर जा गिरी जिस कारण युवती की मौत हो गई।
रात को सोनीपत में 3.5 MM बारिश रिकॉर्ड हुई है। रात में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर कर 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन घंटों से बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें : Delhi Weather News : तेज तूफान से 2 लोगों की मौत, 23 हुए घायल