होम / Mahendragarh School Bus Accident : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे को लेकर सीएम नायब सिंह के सख्त आदेश, डीसी व एसपी होंगे जिम्मेदार 

Mahendragarh School Bus Accident : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे को लेकर सीएम नायब सिंह के सख्त आदेश, डीसी व एसपी होंगे जिम्मेदार 

BY: • LAST UPDATED : April 11, 2024
  • सीएम नायब सिंह कहा भविष्य में ऐसी दुर्घटना के जिम्मेवार होंगे संबंधित जिले के डीसी व एसपी
  • सरकारी अवकाश के दिन कक्षाएं लगाने वाले स्कूल की मान्यता होेगी निरस्त
  • सभी एसपी को निर्देश स्कूल बसों की फिटनेस जांची जाए
पवन शर्मा, India News (इंडिया न्यूज), Mahendragarh School Bus Accident : महेंद्रगढ़ में गुरुवार सुबह प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पलटने से हुए हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 22 बच्चे घायल हो गए। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लापरवाह अधिकारियों व स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी व एसपी को निर्देश दिए हैं कि सरकारी अवकाश के दिन अगर कोई प्राइवेट स्कूल संचालक आगे से कक्षाएं लगाता है या स्कूली बसों में कोई कमी मिलती है तो तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में अगर इस प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेवारी संबंधित जिले के डीसी व एसपी की होगी।

Mahendragarh School Bus Accident : शराब के नशे में था चालक 

गुरुवार को ईद की छुटटी के दिन भी स्कूल में कक्षाएं लगना न केवल प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही दिखा रहा है, बल्कि प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी की ओर भी इशारा कर रहा है। यहां तक भी बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय इस चालक शराब के नशे में था। जैसे ही दुर्घटना समाचार फैला तो प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक ने ट्विटर के माध्यम गहरा दुख जताया। मामला प्रधानमंत्री तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी लापरवाह अधिकारियों व स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इतना ही नहीं सभी जिलों के डीसी व एसपी को आदेश जारी किए गए कि अगर सरकारी अवकाश के दिन कोई प्राइवेट स्कूल संचालक कक्षाएं लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ आदेश जारी किए गए हैं कि स्कूल बसों की फिटनेस की जांच की जाए।

किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

हादसे के बाद घायलों का हालचाल जानने के लिए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा भी अस्पताल में पहुंची। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों व स्कूल संचालक के खिलाफ जो भी कानूनी व विभागीय कार्रवाई हो सकेगी वह की जाएगी। सबसे बड़ी लापरवाही तो ये है कि आज अवकाश के दिन स्कूल कैसे खुल गया और एक लापरवाह ड्राइवर के हाथ में 50 जिंदगी थमा दी। इसमें ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

मामले में स्कूल की क्या जिम्मेदारी बनती है, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे

महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा का कहना है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे की घटना है। ड्राइवर के शराब के नशे में होने की सूचना है। हम उसका मेडिकल करवा रहे हैं। वह ज्यादा तेज गति से स्कूल बस चला रहा था। जिस वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई। डॉक्यूमेंट पूरे न होने के बारे में भी जांच की जाएगी, ईद की सरकारी छुट्‌टी होने पर स्कूल लगे होने पर एसपी ने कहा कि इस बारे में स्कूल अथॉरिटी से संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान देखेंगे कि इस मामले में स्कूल की क्या जिम्मेदारी बनती है, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT