India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : भारत निर्वाचन आयोग की और से हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पानीपत जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक पी विजयन आईपीएस ने जिला में विधानसभा चुनाव को स्त्रतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्जों व सीआईएसएफ के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने उनको चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से कराने का आश्वासन दिया।
पुलिस पर्यवेक्षक पी विजयन आईपीएस ने इस दौरान तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि जिला में किसी भी सूरत में आचार सहित का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। नाकों पर व पेट्रोलिंग पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों पर नजर रखें और लगातार चेकिंग करें। इसके साथ ही एसएसटी व एफएसटी टीम अलर्ट मोड में काम करें। वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। किसी भी हाल में शराब तस्करी व नकदी का आवागमन अवैध रूप से न होने पाए, इस पर कड़ी नजर रखें।
इंटर स्टेट व जिला के अंतर्गत लगाए नाकों पर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाए। वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों पर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव संबंधी ड्यूटी बारे संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। स्थान बदल-बदल कर वाहनों व व्यक्तियों की सरप्राइज चेकिंग की जाए। रात्रि चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें और आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी तालमेल से काम करना होगा।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा लगातार वाहनों पर नजर रखी जा रही है और जिला की लगती सभी सीमाओं के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं।
वे क्षेत्र में लगातार गश्त कर शरारती व असामाजिक किस्म के व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एसए राजू, असिस्टेंट कमांडेंट एमके सांगवान, डीएसपी राजबीर, डीएसपी नरेंद्र, डीएसपी जसवंत, डीएसपी कृष्ण कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी व सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।
CM Nayab Saini : कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी, भाजपा 100 प्रतिशत काम करने वाली पार्टी
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…