India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tekram kandela Jind Meeting : सर्वखाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने जींद के गांव कंडेला में बैठक की और कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी का कानूनी दर्जा दिलवाना, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाना, मनरेगा स्कीम को कृषि के साथ जोड़ना, बागवानी व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना, मोटी फसलों के मूल्य में वृद्धि करवाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि में बढ़ोत्तरी करवाना, एक गांव-एक गौत्र में शादी पर रोक लगवाना, लिव इन रिलेशनशिप को खत्म करना व देश में बढ़ रहे नशे को रोकने आदि मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। सभी मुद्दों को लेकर केंद्र में नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय मुख्यालय में बैैठक बुलाई जाएगी।
कंडेला ने कहा कि देश व प्रदेश में किसानों के पैसे से बड़े-बड़े किसान भवन व पंचायत भवन सरकारों द्वारा तैयार किए गए हैं। जब इन भवनों में कोई किसान रुकने के लिए आता है तो उससे मोटी फीस वसूल की जाती है या फिर वहां रुकने के लिए भी किसी एमपी या एमएलए या सरकारी अधिकारी के फोन से बुकिंग की जाती है।
जब कोई किसान या पंचायत का प्रतिनिधि अपनी आईडी दिखाकर ठहरने के लिए कमरा बुक करवाता है तो इन भवनों के अधिकारी कमरा बुक नहीं करते। ऐसा ही करना है तो इन दोनों पर किसान भवन या पंचायत भवन लिखना सरासर गलत है। इस मामले को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।
कंडेला ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव पर कहा कि हरियाणा प्रदेश में सभी सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रदेश के सभी लोगों व डीजीपी शत्रूजीत कपूर व पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी व हरियाणा प्रदेश के सभी खाप पंचायत के प्रतिनिधि व सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा है। शांतिपूर्वक चुनाव होने से प्रदेश के भाईचारे को मजबूती मिली है। बैठक में हजूरा सिंह, पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व किसान नेता अभेराम कंडेला, सत्यवान रेढू, बलराज, कालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Haryana Election Result Guess : भाजपा और कांग्रेस कम से कम चार सीट पर जीत पक्का मान रहे
यह भी पढ़ें : Haryana Lok Sabha Elections : उम्मीदवारों को एक माह में जमा करना होगा अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा
यह भी पढ़ें : Couple Commits Suicide : हिसार होटल में महिला और युवक ने किया सुसाइड