होम / Phogat Family : पूरा फोगाट परिवार ही पहलवानी में, विश्व में गाड़े सफलता के झंडे

Phogat Family : पूरा फोगाट परिवार ही पहलवानी में, विश्व में गाड़े सफलता के झंडे

• LAST UPDATED : August 8, 2024
  • मेडल से भरा है फोगाट परिवार का घर

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Phogat Family : महावीर सिंह फोगाट हरियाणा के जिला भिवानी के गांव बलाली के एक शौक‍िया पहलवान रहे, जो बाद में कुश्ती कोच भी बन गए। उनके पिता जिनका नाम मान सिंह था, वे भी एक पहलवान रहे। महावीर और उनकी पत्नी दया कौर के 5 बच्चे हैं जिनमें गीता, बबीता, रितु और संगीता और एक बेटा दुष्यंत है। सभी ने ही पहलवानी के दाव पेच सीखे और देश का पूरे विश्व में नाम भी राेशन किया।

Phogat Family : महावीर सिंह फोगाट और राजपाल फोगाट दो भाई

वहीं आपको यह भी बता दें कि पहलवान महावीर सिंह फोगाट और राजपाल फोगाट दो भाई थे जिनमें भाई राजपाल फोगाट का निधन हो चुका है। राजपाल की दो बेटियां विनेश और प्रियंका हैं। घर में सब के सब पहलवान हैं। राजपाल के निधन के बाद प्रियंका और विनेश का पालन-पोषण भी महावीर सिंह फोगाट ने ही किया।

अगस्त 1994 में हुआ था विनेश का जन्म

आपको जानकारी दे दें कि विनेश फोगाट एक प्रमुख भारतीय पहलवान है। उसका जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के जिला भिवानी में हुआ था। कुश्ती में उसने सफलता के काफी झंडे गाड़े हैं। इनके चाचा महावीर सिंह एक सम्मानित कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।

इन बहनों ने अलग अलग भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीते

फोगाट बहनों में से गीता, बबीता और विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में अलग-अलग भार वर्गों में स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया वहीं प्रियंका ने एशियाई चैंपियनशिप में रजत पर कब्जा जमाया। संगीता ने आयु स्तर की अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीते हैं जबकि रितु राष्ट्रीय चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता हैं।

छोटा भाई दुष्यंत भी झटक चुका है पदक

वहीं छोटा भाई दुष्यंत फोगाट 80 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में रजत पदक विजेता रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला पदक था। वह द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कुश्ती कोच महावीर फोगाट के पांच बच्चों में सबसे छोटे हैं।

विनेश फोगाट दिसंबर 2018 में परिणय सूत्र में बंधी थी

13 दिसंबर 2018 को विनेश फोगाट अपने साथी पहलवान जींद निवासी सोमवीर राठी से परिणय सूत्र में बंधी थी। बता दें, सोमवीर राठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो बार के गोल्ड मेडल विजेता भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

यह भी पढ़ें :Manu Bhaker’s Welcome : मनू के स्वदेश लौटने पर दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT