India News (इंडिया न्यूज), Congress Factionalism : कांग्रेस में टिकटों की मारामारी में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। माना जा रहा है कि हाईकमान हरियाणा से मिले नामों पर लगातार विचार कर रहा है, मगर हर बार कोई न कोई नया पेच मामले का फंसा रहता है। कांग्रेस आलाकमान छह बैठकों के बाद भी टिकटों को फाइनल नहीं कर पा रही। इतना ही नहीं, अब अपनी ही पार्टी के लोग उम्मीदवारों का कच्चा चिठ्ठा खोलने लगे हैं। माना जा रहा है कि अभी टिकट आवंटन में दो से तीन का समय और लग सकता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा व एसआरके गुट के बीच टिकटों की लड़ाई जारी है। अब नया पेच फंसा है भिवानी महेंद्रगढ़ को लेकर। हुड्डा गुट श्रुति की टिकट कटवाकर एक तीर से तीन शिकार करना चाहता है। मगर काफी प्रयास के बाद भी अभी तक राव दान का नाम फाइनल नहीं हो पाया।
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से तीन सीटें प्रभावित हो रही हैं। अगर श्रुति को टिकट नहीं मिलती तो गुरुग्राम से राजब्बर की संभावना प्रबल हो जाएगी। इसके इलावा श्रुति का जाट कोटा फरीदाबाद ट्रांसफर हो सकता है जिसके बाद हुड्डा गुट करण सिंह दलाल की पैरवी मजबूती से करेगा।
बताया जा रहा है कि आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में अक्षत राव का भी नाम सामने आया था। वे इस मामले में आरोपी भी थे। इसके अलावा एक मामला और भी था। आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में 366 करोड़़ की प्रॉपर्टी अटैच भी हुई थी। यह मामला इडी ने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दर्ज किया था।
वहीं कल सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस उम्मीदवार की फेक लिस्ट पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि ये लिस्ट पूरी तरह से फेक थी। उन्होंने कहा कि पता लगाएंगे कि आखिर षड्यंत्रकारी कौन है। सोशल मीडिया पर जारी सूची में कोई सच्चाई नहीं है
यह भी पढ़ें : INLD Candidate Secont List : इनेलो ने इन 3 सीटों से प्रत्याशी किए घोषित
यह भी पढ़ें : Registered Voters in Haryana : प्रदेश में रजिस्टर्ड मतदाताओं का आंकड़ा 2 करोड़ के पास
यह भी पढ़ें : Prisoner Vote : प्रदेश में 20 हजार कैदी नहीं डाल सकेंगे वोट
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…