India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department Team : खंड मडलौडा के कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी सतेंदर की टीम पर गांव लोहारी में किसान ने हमला करने का प्रयास किया। किसान ने कहा कहीं शिकायत की तो छोडूंगा नहीं। टीम वहां से जान बचाकर भागी। कृषि अधिकारी सतेंदर ने बताया कि सरकार के आदेशों अनुसार पराली में आग लगाने को लेकर क्षेत्र पर नजर रखे हुए है। इसी निगरानी को लेक कृषि विभाग की टीम गांव लोहारी में थी।
वहीं एक किसान व उसकी पत्नी पराली में आग लगा रहे थे। हमारी टीम ने किसान को समझाने के लिये कहा कि पराली में आग लगा कर आप माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उलंघन कर रहे हो आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। आप पर जुर्माना व आपके खिलाप एफ आई आर दर्ज हो सकती है। इस पर किसान ने भड़कते हुए कहा कि तू हमें सरकार व माननीय कोर्ट की बात मत समझा हम तो आग लगायेंगे।
हमारी टीम ने कहा कि अगर आप नही मानेंगे तो हमने मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ेगी। इस पर किसान आग बबूला होकर हमारे पीछे जेली लेकर भागा। किसान के उग्र रूप को देख कर हमारी टीम वहां से जान बचा कर भाग निकली। जिसकी सूचना हमने डायल 112 को दी। डायल 112 टीम ने मौके पर पहुंची। डायल 112 ने थाना में लिखित शिकायत देने को कहा। सतेंदर ने कहा कि लिखित शिकायत कृषि विभाग के अनुसार दी जाएगी।
Farmer Leader Dallewal जल्द होंगे रिहा, 1 दिसंबर को पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान
दिल्ली-एनसीआर में सुआबाह सुबह चीख पुकार मच गई। दरअसल खबर आ रही है कि बिहार…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक में कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लिफ्ट नहर इकाई के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…