India News (इंडिया न्यूज़), Dr. M.K.K Arya Model School Panipat : बुधवार को सेक्टर 18 हुडा पानीपत में डॉक्टर एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल के प्रबंधक कमेटी द्वारा नए विद्यालय की नींव रखी गई। नींव पूजन के अवसर पर विद्यालय के प्रधान श्री संजीव कपूर, उपप्रबंधक ज्योति कपूर, कमेटी सदस्य प्रणव कपूर, बी.के.धर, मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा, ब्लॉक स्तरीय संचालक विक्रम सहरावत, प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, जसबीर, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ भूमि पूजन से हुआ तत्पश्चात नए विद्यालय की नींव रखी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कमेटी के मुख्य संजीव कपूर ने कहा कि विद्यालय एक विशिष्ट वातावरण की सृष्टि करते हैं, जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व में शिष्टाचार, सहानुभूति, सामाजिकता, नैतिकता, सहयोग और सहकार जैसे वांछनीय गुणों का विकास होता है। हमारे नए विद्यालय को आधुनिक बुनियादी प्रणालियों के साथ बनाया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सके। विद्यालय में उचित संसाधन और तकनीकी सुविधाएं होंगी। जो छात्रों की शिक्षा को और अधिक सक्षम बनाती हैं। इस विद्यालय में समृद्ध शिक्षा परिवेश होगा जो छात्रों के लिए एक उत्साही शिक्षा परिवेश प्रदान कर उनके विकास में सहायक होता है। नवीन शैक्षिक दृष्टिकोण में नई शिक्षा दृष्टिकोण और पाठ्यक्रम होगा, जो छात्रों को वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करते हैं।
यह भी पढ़ें : Nephew Murdered With An Axe : कुल्हाड़ी से भांजे की हत्या करने वाला आरोपी मामा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : CM Nayab Saini : देश और हरियाणा प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा : नायब सिंह सैनी
संक्रांति का पर्व प्रकृति में परिवर्तन का प्रतीक : राज्यपाल India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor…
आज गरीब के बच्चे का सिर ऊंचा हुआ, बिना पर्ची-बिना खर्ची के मूल मंत्र से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agniveer Air Recruitment : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती…
प्रदेश सरकार गौ संवर्धन की दिशा में कर रही है अहम काम : रणबीर गंगवा…
‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘ रहेगा थीम India News Haryana (इंडिया न्यूज), National…
हर्ष फायरिंग व रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक डीसी ने लगाई…