India News (इंडिया न्यूज़), Bijender Singh Nara, चंडीगढ़ : प्रदेश में गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी न रहे, इसको लेकर सिंचाई विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत दक्षिण हरियाणा के नारनौल, झज्जर और भिवानी में बड़ी संख्या में जोहड़ों को पानी से भरा गया है।
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह नारा ने बताया कि जेएलएन फीडर सिस्टम के तहत 778 तालाबों को भरा गया है। नारनौल के 302, रेवाड़ी के 139, लोहारू जल सेवाएं परिमंडल भिवानी के अंतर्गत 194 एवं झज्जर जल सेवाएं मंडल के तह 143 तालाब भरे गए हैं। इसके इलावा 333 वाटर वर्क्स भी पेयजल सप्लाई के लिए भरे गए हैं। नारा ने बताया कि प्रदेश में पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए विशेष हिदायतें जारी की हैं।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri Accident : कॉलेज बस और कार की भिड़ंत, 2 की मौत
यह भी पढ़ें : Farmers Protest LIVE Updates : पंधेर बोले- ट्रैक्टर-ट्रॉली तो सिर्फ बहाना, प्रदर्शन करने नहीं देना चाहती सरकार