होम / Ambala Cooperative Bank में चोरों ने 32 लॉकर तोड़े

Ambala Cooperative Bank में चोरों ने 32 लॉकर तोड़े

• LAST UPDATED : September 25, 2023
  • 24 लॉकरों पर किया हाथ साफ, डीएसपी बोले- 3 टीमें गठित की गईं

India News (इंडिया न्यूज़), Ambala Cooperative Bank, चंडीगढ़ : अंबाला के एक बैंक में चोरों द्वारा 32 लॉकर तोड़े जाने का मामला सामने आया है। चोर दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और लॉकरों से सोना-चांदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अंबाला स्थित बलदेव नगर में अंबाला केंद्रीय सहकारी बैंक (को-ऑपरेटिव बैंक) को चोरों ने निशाना बनाया। चोर बैंक के लॉकरों को तोड़कर वहां रखे लोगों के जेवर समेत सहित काफी सामान ले उड़े। मालूम रहे कि शनिवार-रविवार को छुट्‌टी होने के कारण 2 दिन बैंक बंद था। चोर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार तोड़ अंदर घुसे और सभी 32 लॉकर तोड़ डाले। इन 32 लॉकरों में से 24 में गहने समेत अन्य कीमती सामान था जिसे चोर ले उड़े। इतना ही नहीं चोर जाते हुए सबूत मिटाने के लिए वह अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे : डीएसपी

वहीं DSP हेड क्वार्टर रमेश कुमार ने बताया कि चोर हैमर और कटर से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शातिर चोरों का सुराग लगाने के लिए CIA-1, CIA-2 और बलदेव नगर थाना पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Faridabad 2 Friends Commits Suicide : 2 छात्रों के शव पेड़ से लटके मिले

यह भी पढ़ें : Major Accident in Palwal : कार-ऑटो की भिड़ंत में 4 महिलाओं की मौत

Tags: