होम / Haryana Assembly : सत्र के आज अंतिम दिन विपक्ष पीपीपी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा

Haryana Assembly : सत्र के आज अंतिम दिन विपक्ष पीपीपी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Assembly, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है और आज भी विपक्ष परिवार पहचान पत्र के मुद्दे पर सरकार को घेरने जा रहा है। मालूम रहे कि कल यानि सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस द्वारा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के बनाए गए नियमों को सदन में न रखे जाने पर जमकर सवाल उठाए थे।

ये बोले वरुण चौधरी

कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा था कि सरकार हर योजना में परिवार पहचान पत्र का प्रयोग कर रही है, लेकिन सदन में आज तक भी परिवार पहचान पत्र योजना के लिए बनाए गए नियमों की सही से जानकारी नहीं दी गई। वहीं इस पर बचाव करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी सत्र का एक दिन बचा है आपको नियमों की जानकारी दे दी जाएगी।

कल मानसून सत्र के दौरान चार विधेयक प्रस्तुत किए गए

हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज चार विधेयक प्रस्तुत किये गये जिनमें हरियाणा माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023, हरियाणा वाद्य (शोर-नियंत्रण) निरसन विधेयक, 2023, हरियाणा किशोर धूम्रपान निरसन विधेयक, 2023 शामिल तथा सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2023 शामिल हैं। सदन में इन विधेयकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Vidhansabha Monsoon Session Day 2 : विस में राजनीतिक परिवारों और दिग्गजों के बीच जारी गतिरोध-गठजोड़ पर सबकी नजर

Tags: