India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Assembly, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है और आज भी विपक्ष परिवार पहचान पत्र के मुद्दे पर सरकार को घेरने जा रहा है। मालूम रहे कि कल यानि सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस द्वारा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के बनाए गए नियमों को सदन में न रखे जाने पर जमकर सवाल उठाए थे।
कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा था कि सरकार हर योजना में परिवार पहचान पत्र का प्रयोग कर रही है, लेकिन सदन में आज तक भी परिवार पहचान पत्र योजना के लिए बनाए गए नियमों की सही से जानकारी नहीं दी गई। वहीं इस पर बचाव करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी सत्र का एक दिन बचा है आपको नियमों की जानकारी दे दी जाएगी।