होम / Uncle Killed Nephew : पानीपत में मामी से प्रेम प्रसंग के शक में भांजे की हत्या

Uncle Killed Nephew : पानीपत में मामी से प्रेम प्रसंग के शक में भांजे की हत्या

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 1, 2024
  • कुछ माह पहले ही यहां भांजे को लाए थे

India News (इंडिया न्यूज़), Uncle Killed Nephew : पानीपत में एक मामा द्वारा अपने भांजे का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काट दिया। बता दें कि घटना खोतपुर गांव की है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

Uncle Killed Nephew : कुल्हाड़ी से वारदात को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार प्रकाश रैकवार (33) पुत्र डिब्बू मूल रूप से मध्य प्रदेश निवासी था। उसका मामा प्रीतम पुरुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। कुछ माह पहले मामर प्रीतम पुरुषोत्तम अपने भांजे प्रकाश को मध्यप्रदेश से लेकर यहां लेकर आया था और यहां एक फार्म पर नौकरी दिला दी थी।

कुछ दिनों बाद ही मामा प्रीतम को शक हुआ कि उसकी पत्नी और भांजे में प्रेम संबंध है। इसी बात को लेकर प्रकाश व प्रीतम का काफी झगड़ा भी हुआ। इसी रंजिश में रात को प्रीतम कुल्हाड़ी लेकर प्रकाश के पास और आतेे ही सो रहे भांजे पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। इस कारण भांजे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Rape Of A Girl : इंस्टा पर युवती से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : HC on Live In Relationship : विवाह योग्य आयु न होने पर भी साथ रहने वाले सुरक्षा के हकदार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT