होम / UP 7th Phase Election 3 बजे तक 46.40% वोटिंग, मतदाताओं की लगी रही भीड़

UP 7th Phase Election 3 बजे तक 46.40% वोटिंग, मतदाताओं की लगी रही भीड़

• LAST UPDATED : March 7, 2022

UP 7th Phase Election

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
UP 7th Phase Election पूर्वांचल (Purvanchal) में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। 3 बजे तक की वोटिंग की बात करें तो 46.40% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा मतदान चंदौली में 50.79% हुआ जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 43.76% वोटिंग हुई।

गुजरात पुलिस के जवान को आखिर क्यों हटाया ड्यूटी से

उधर, यूपी चुनाव में गुजरात पुलिस की ड्यूटी को लेकर हंगामा मच गया है। किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें गुजरात पुलिस का एक जवान कह रहा है कि योगी ही आएगा। उन्होंने इस वीडियो के साथ चुनाव आयोग को टैग किया है। 7th Phase Election

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 12 लोग घायल

वहीं नगर के नेशनल इंटर कॉलेज मतदान के दौरान 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिस कारण मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। मालूम हुआ है कि इस हमले के कारण लगभग 1 घंटे बाद दोबारा मतदान शुरू हो सका।

Also Read: Haryana Vidhan Sabha Budget Session update 7 March 2022 हरियाणा सरकार 845 कॉलोनियां करेगी नियमित

Also Read: Coronavirus News Today हर रोज थम रही तीसरी लहर, नए केस 4,362

Connect With Us : Twitter Facebook