होम / Vijay Sankalp Yatra in Ambala : जनता तीसरी बार फिर मोदी को पीएम बनाएगी : नायब सैनी

Vijay Sankalp Yatra in Ambala : जनता तीसरी बार फिर मोदी को पीएम बनाएगी : नायब सैनी

• LAST UPDATED : April 5, 2024
  • अंबाला में आज भाजपा द्वारा विजय संकल्प यात्रा

India News (इंडिया न्यूज), Vijay Sankalp Yatra in Ambala, चंडीगढ़ अंबाला में आज भाजपा द्वारा विजय संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की इस दौरान परिवहन मंत्री भी मोजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं ने ये सुनिश्चत किया है कि 25 मई को सबसे ज्यादा वोट कमल के बटन दबाकर, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। बता दें कि अंबाला के राम बाग मैदान में भाजपा द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की। अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया भी मौजूद रही।

कांग्रेस के नेताओ का कोई चरित्र नहीं

वहीं सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओ का कोई चरित्र नहीं है। कांग्रेस के लोग लगातार महिलाओं को अपमानित करते हैं और इस अपमान का जवाब लोक सभा चुनाव में उन्हें मिलेगा। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने कई बार किसानों को कहा है कि बातों का हल बातचीत से निकलता है।

अंबाला मेरा अपना घर

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला मेरा अपना घर है और आज मैं अंबाला में आया हूं। आज सभी कार्यकर्ताओं ने ये बता दिया है कि 25 मई को सबसे ज्यादा वोट कमल के बटन पर दबाकर मोदी जी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए बहुत काम किया है, जिसकी चर्चा उन्होंने पहले भी की है उन्होंने इतने काम किए हैं कि गरीब को दूर बैठे भी लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारें चुनाव आने पर ये नारा देती थी कि गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीब ने इस बार कांग्रेस का सुपाड़ा ही साफ कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की वजह से गरीब के चेहरे पर मुस्कान लौटी

जहां भी चुनाव होता है वहां पर कांग्रेस का सुपाड़ा साफ हो जाता है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से गरीब के चेहरे पर मुस्कान आई है, युवाओं का सम्मान बढ़ा है। कांग्रेस के लोग लगातार महिलाओं को अपमानित करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Former MLA Association Met The CM Nayab Saini : पूर्व विधायकों को सता रहा जान का डर, कहीं प्रचार के दौरान उनके ऊपर भी न हो जाए हमला 

यह भी पढ़ें : Randip Surjewala’s Statement On His Viral Video : सुरजेवाला का आरोप – भाजपा की आईटी सेल ने तोड़-मरोड़ कर पेश की वीडियो 

यह भी पढ़ें : One Month Old Child Murdered In Yamunanagar : यमुनानगर में एक माह के बच्चे की गला रेतकर हत्या, मां पर लगे हत्या के आरोप 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT