India News (इंडिया न्यूज),HARCOFED Chairman Ved Phullan Took Charge : हरकोफैड के नवनियुक्त चेयरमैन वेद फूलां ने पहले नवरात्रे पर कार्यभार संभाला। चेयरमैन वेद फूलां ने अधिकारियों की बैठक में किसानों के हितों में योजनाएं तैयार करने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को किसान कल्याणकारी योजनाएं घर-घर पहुंचाने का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। नवनियुक्त चेयरमैन ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह उसे निष्ठा के साथ निभाएंगे और किसानों की समृद्धता को लेकर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पैक्सों की मजबूती के साथ किसान कल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचाना है, ताकि किसान उनका आसानी से लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय की नई पहल के तहत पैक्सों में कामन सर्विस सेंटर खोलने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। प्रदेशभर में सीएससी के माध्यम से 400 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका किसानों को घर बैठे ही फायदा मिलेगा। इनमें किसानों के लिए मुख्यत फसल बीमा योजना, ईकेवाईसी, मेरी फसल मेरा ब्योरा, मेरा पानी-मेरी विरासत, मुआवजा आवेदन पोर्टल सहित सबसिडी योजनाओं के लिए आवेदन शामिल हैं।
अधिकारियों की बैठक के दौरान चेयरमैन वेद फूलां ने अधिकारियों को किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए चलाए जाने वाले प्रशिक्षण शिविरों को गति देने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारिता को मजबूत करने व देश में सहकार से समृद्धि लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमकिता के आधार पर किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण शिविरों को गति देने होगी।
बैठक में हरकोफैड की प्रबंध निदेशक सुमन बल्हारा, प्रचार अधिकारी, अनुपमा, सहकारी शिक्षा अधिकारी जगदीप सिंह, जगमहेंद्र, स्नेह लता, नवीन, रामप्रसाद, सौरव अत्री, दिनेश पांचाल, बीनू बिष्ट, नीलिमा, मंजू, अनीता, सुमन, कविता शर्मा, अनुराधा, शमशेर सिंह, वेदप्रकाश, प्रदीप, अमन व निशु प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। सुभाष बराला की मौजूदगी में संभाला कार्यभार नवनियुक्त चेयरमैन वेद फूलां ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की मौजूदगी में कार्यभार संभाला। राज्यसभा सांसद ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। बता दें कि वेद फूंला मूल रूप से फतेहाबाद के गांव फूंला के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वे फतेहाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल वे भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ चुनाव कामकाज देख रहे हैं और चुनावी रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वेद फूलां सिरसा लोकसभा प्रभारी भी हैं।
इस अवसर पर हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, फतेहाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, पंचकूला जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, डीएचबीवीएन के स्वतंत्र निदेशक वीरेंद्र गर्ग, गुलशन हंस, सरदार रिंकू मान, वेद जांगड़ा, भीम लाम्बा, शमी ढींगड़ा शहरी मंडल अध्यक्ष, कंवल चौधरी प्रदेश डिजिटल प्रमुख, संदीप नेहरा, राकेश भांभू जिला अध्यक्ष बीजूयूएम फतेहाबाद, बंटू गर्ग, हरविंदर लाली, प्रीतम शर्मा, जीतू फुल्ला, बीआर शाम कंबोज, लेखराज गढ़वाल, रामसिंह मांजू, हरीश गर्ग, सरदारी लाल शर्मा, सुखदेव सरपंच, सुरेश शर्मा, सागर बुद्धिराजा, बबलू साई, लखमी शर्मा, अंकित सिंगला, लयकराम गढ़वाल, सतपाल बाजीगर, नरेश मेहता रतिया, विक्रम बिश्नोई, संदीप हांसी व रवि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jannayak Janta Party इनेलो में शामिल होने को तैयार : अजय चौटाला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Health: सर्दी का मौसम आते ही कई प्रकार की…