इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Young Man Drowns in Canada Swimming Pool : करनाल के युवाओं की विदेश में हादसों में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन ही करनाल के नोमित नामक युवक की कनाडा में एक हादसे में उस समय मौत हो गई जब युवक अपने दोस्त के साथ एक पार्टी में गया हुआ था। वहां स्विमिंग पूल में नहा रहा था कि इसी दौरान गहराई में जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि युवक 8 माह पहले ही लाखों रुपए लगाकर स्टडी वीजा पर कनाडा गया था, जहां पर वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं परिवार सरकार से उनके बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह पैसा लगाने में असमर्थ है।
परिजनों ने बताया कि 11 अगस्त की रात नोमित कनाडा में ही अपने किसी दोस्त की पूल पार्टी में गया था। रात करीब साढ़े 8 बजे नोमित अकेले ही स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतर गया। पहले वह कम गहराई में था, लेकिन अचानक से ज्यादा गहराई में पहुंच गया और डूबने लगा। घटना के वक्त उसके अन्य दोस्त हॉल के अंदर पार्टी में थे। काफी देर तक नोमित नहीं दिखा तो किसी दोस्त का ध्यान उस पर गया। वे पूल की तरफ दौड़े तो तब तक नोमित पानी में डूब चुका था जिसके बाद दोस्तों ने पानी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकालकर लाए।
इतनी देर में वहां एंबुलेंस भी पहुंच गई। एंबुलेंस में ही नोमित को सीपीआर दिया गया, उसके पेट से पानी तो निकला, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद नोमित को मृत घोषित कर दिया गया।
पिता सुभाष ने बताया कि नोमित उनका सबसे बड़ा बेटा था। उसे स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा गया था। वह वहां पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। करीब डेढ़ महीने पहले ही नोमित को ओंटारियो में ही एक रेस्टोरेंट पर जॉब भी मिल गई थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर रहा था। रिपोर्ट आने के बाद शव को भारत लाने की आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, क्योंकि पिता ने अपना प्लाट बेचा था और उसके बाद बेटे को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था। नोमित के शव को भारत लाया जा सके, इसके लिए गो फंड मी वेबसाइट के माध्यम से फंड एकत्रित किया जा रहा है, ताकि 20 साल के नोमित को उसके परिवार के हाथों अंतिम विदाई दी जा सके।
यह भी पढ़ें : Three Children Died In Palwal : पलवल में एक ही परिवार के तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से हुई मौत
यह भी पढ़ें : Rohtak Car-Motorcycle Accident : कार ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को कुचला
यह भी पढ़ें :Ram Rahim Furlough : एक बार फिर डेरामुखी राम रहीम जेल से आया बाहर, जानिए इतने दिनों की मिली फरलो
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…