प्रदेश की बड़ी खबरें

Young Man Drowns in Canada Swimming Pool : करनाल का युवक कनाडा में स्विमिंग पूल में नहाते हुए डूबा

  • 8 माह पहले गया था स्टडी वीजा पर कनाडा

इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Young Man Drowns in Canada Swimming Pool : करनाल के युवाओं की विदेश में हादसों में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन ही करनाल के नोमित नामक युवक की कनाडा में एक हादसे में उस समय मौत हो गई जब युवक अपने दोस्त के साथ एक पार्टी में गया हुआ था। वहां स्विमिंग पूल में नहा रहा था कि इसी दौरान गहराई में जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई।

Young Man Drowns in Canada Swimming Pool : युवक की मौत के बाद परिवार में छाया मातम

बता दें कि युवक 8 माह पहले ही लाखों रुपए लगाकर स्टडी वीजा पर कनाडा गया था, जहां पर वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं परिवार सरकार से उनके बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह पैसा लगाने में असमर्थ है।

परिजनों ने बताया कि 11 अगस्त की रात नोमित कनाडा में ही अपने किसी दोस्त की पूल पार्टी में गया था। रात करीब साढ़े 8 बजे नोमित अकेले ही स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतर गया। पहले वह कम गहराई में था, लेकिन अचानक से ज्यादा गहराई में पहुंच गया और डूबने लगा। घटना के वक्त उसके अन्य दोस्त हॉल के अंदर पार्टी में थे। काफी देर तक नोमित नहीं दिखा तो किसी दोस्त का ध्यान उस पर गया। वे पूल की तरफ दौड़े तो तब तक नोमित पानी में डूब चुका था जिसके बाद दोस्तों ने पानी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकालकर लाए।

इतनी देर में वहां एंबुलेंस भी पहुंच गई। एंबुलेंस में ही नोमित को सीपीआर दिया गया, उसके पेट से पानी तो निकला, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद नोमित को मृत घोषित कर दिया गया।

ये बोले पिता

पिता सुभाष ने बताया कि नोमित उनका सबसे बड़ा बेटा था। उसे स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा गया था। वह वहां पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। करीब डेढ़ महीने पहले ही नोमित को ओंटारियो में ही एक रेस्टोरेंट पर जॉब भी मिल गई थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर रहा था। रिपोर्ट आने के बाद शव को भारत लाने की आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

शव को भारत लाने में परिवार है असमर्थ

परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, क्योंकि पिता ने अपना प्लाट बेचा था और उसके बाद बेटे को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था। नोमित के शव को भारत लाया जा सके, इसके लिए गो फंड मी वेबसाइट के माध्यम से फंड एकत्रित किया जा रहा है, ताकि 20 साल के नोमित को उसके परिवार के हाथों अंतिम विदाई दी जा सके।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या,…

9 mins ago

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

10 hours ago