होम / Young Man Kidnapped And Killed : युवक की किडनैपिंग कर उतारा मौत के घाट

Young Man Kidnapped And Killed : युवक की किडनैपिंग कर उतारा मौत के घाट

BY: • LAST UPDATED : April 11, 2024

संबंधित खबरें

  • परिजनों का आरोप जिस लड़की के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, उन्होंने युवक की हत्या

इशिका ठाकुर,India News (इंडिया न्यूज), Young Man Kidnapped And Killed : करनाल से युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। करनाल के बंबरेडी गांव का रहने वाले 19 वर्षीय शुभम की डेड बॉडी गांव कतलहेड़ी के पास बने बस अड्डे के पास से बरामद हुई है। आते जाते लोगों ने डेड बॉडी को वहां पर पड़े हुए देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चेरी हाउस में भिजवाया, वहीं पुलिस ने मौके पर तथ्य छुपाने के लिए एफ एस एल की टीम को भी बुलाया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई, प्राथमिक जांच में युवक की हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस मामले की जनता से जांच कर रही है।

सकी हत्या करके उसको यहां पर फेंका गया

मृतक युवक शुभम के मामा करमजीत ने बताया कि उसका भांजा पिछले काफी समय से उसके पास गांव घोघड़ीपुर में रह रहा था। वह आज सुबह ही अपने मां के घर से अपने गांव के लिए अपनी मां को लेने के लिए बाइक से निकला था उसके बाद शुभम की डेड बॉडी बरामद होती है, मृतक युवक के मामा ने आरोप लगाया है कि पहले शुभम का किडनैप किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या करके उसको यहां पर फेंका गया है, उसके मामा के गांव से उसके गांव का रास्ता करीब आधे घंटे का है, लेकिन 2 घंटे होने के बावजूद भी वह घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने फोन किया, लेकिन शुभम ने फोन नहीं उठाया। कई बार फोन मिलाने के बाद फोन उठाया गया तो फोन से चलने की आवाज आ रही थी और एकदम से फोन कट कर दिया गया।

एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था

शुभम के मामा ने बताया कि शुभम का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लड़की के परिजनों ने कुछ समय पहले शुभम की पिटाई की थी इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसकी जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते वह उसके मामा के पास रह रहा था, 3 दिन पहले भी लड़की के परिजनों के द्वारा उसकी जान से मारने की धमकी दी गई थी और आज यह हादसा हो गया है जिसके चलते उन्होंने लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शुभम विदेश में जाना चाहता था जिसके चलते वह विदेश में जाने की पढ़ाई करनाल में एक हाइलाइट्स  सेंटर से कर रहा था। उन्होंने कहा कि आज उसकी छोटी बहन का जन्मदिन था इसलिए वह अपनी मां को अपने गांव गया था लेकिन उसके बाद उसके डेड बॉडी बरामद होती है।

शरीर पर चोट के निशान

निसिंग थाना प्रभारी जंगशैर सिंह ने कहा पुलिस को डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी उसके पास से ही युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है तो वही उसके पास से हत्या के लिए प्रयोग किए गए लोहे के रोड और लाठी डंडे भी बरामद हुए हैं। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं जिसे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
Biplab Kumar Deb ने की केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा, विपक्ष पर कसा तंज, बोले- विपक्ष के अधिकांश लीडर बिना पढ़े देते हैं बजट पर प्रतिक्रिया
12 Jyotirlinga Spiritual Fair में ‘खुशियों का महाकुंभ’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, प्रसिद्ध संत-महात्माओं ने की शिकरत, दिया आध्यात्मिक संदेश
Panipat Crime : बाइक चलाने का शौक पूरा करने के जुनून ने दो नाबालिगों को पहुंचाया जेल, जुवेनाइल कोर्ट में किया पेश 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT