India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को जिले के गांव गांजबड़ व विकास नगर के वार्ड 16 में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीति व नीयत एक ही है लोगों की समस्याओं का समाधान करना।
इस उद्देश्य व लक्ष्य को लेकर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। सरकार की इस अनूठी पहल का लोगों द्वारा जगह जगह पर जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया जाता है। दरबार में लोग समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। गांजबड़ व विकास नगर के वार्ड 16 में पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
विकास पंचायत मंत्री ने कहा कि वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों की न केवल समस्याएं सुन रहे हैं बल्कि उनका मौके पर समाधान भी करवा रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर उपलब्ध रहते हैं व फैमिली आईडी, बिजली, पानी से जुड़ी समस्याओं का मौके पर निदान करते हैं। मंत्री ने शनिवार को कई मामलों को फोन पर भी हल किया व अधिकारियों को सचेत किया कि वे इस कार्यक्रम में रुचि ले व लोगों की समस्याओं का तल्लीनता व तत्परता से समाधान करें।
मंत्री ने कहा कि व्यवस्था में रहकर काम किया जा रहा है आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। जो लोग समस्या लेकर पहुंचते हैं उनकी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा वो इस बात की गांठ बांध लें कि जो समस्या आई है उन पर संज्ञान लिया जा रहा है।
इसमें विकास नगर की सोनम गर्ग ने अपनी वेदना प्रकट करते हुए मंत्री से अनुरोध किया कि कुछ समय पहले उनके गोदाम में आग लग गई थी 22 गाड़ियों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया था। अब उनका सब कुछ नष्ट हो चुका है कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है। उन्होंने मंत्री से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में गली नंबर 24 के रमेश, मृत्युंजय, राकेश, कैलाश जगत ने मंत्री से अनुरोध किया कि उनकी गली 24 का शिविर लंबे समय से बंद पड़ा है। आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मानसून के महीने में इसे दुरुस्त करने की अपील की।
गांजबड़ के युवाओं ने मंत्री से अपील की कि उन्हें खेल किट उपलब्ध कराएं, ताकि युवा गलत दिशा में जाने की बजाय खेल में अपना नाम रोशन करे व अपने जीवन का निर्माण करें। गांजबड़ के तेजवीर ने बिजली के तारों को बदलने का मंत्री जी से अनुरोध किया। मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
गांजबड़ के पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मंत्री से गांव में पिछड़ा वर्ग की चौपाल बनाने का अनुरोध किया इस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी बिजली विभाग के एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ पब्लिक हेल्थ हरविंदर शर्मा, सुनील बागड़ी, एसडीओ मार्केट कमेटी खिलाड़ी त्यागी, हरीश भाटिया, सरपंच गांजबड़ नरेंद्र राठी, केवल सिंह, धर्मपाल जागलान, सतबीर डांगी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Manohar Lal in Karnal : भाजपा तीसरी बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएगी : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Hisar News : प्रो. मनोज ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस पर्वत पर लहराया तिरंगा
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…