प्रदेश की बड़ी खबरें

Rohtak Petrol Pump News : रोहतक में पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए कार में तेल डलवाकर भागे युवक 

India News (इंडिया न्यूज़), Rohtak Petrol Pump News  : रोहतक के जींद रोड स्थित गांव समर गोपालपुर के पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए कार में तेल डलवाकर युवक के भागने का मामला सामने आया है। वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने अपनी गाड़ी में युवक की कार का पीछा किया तो आरोपियों ने गाड़ी से टक्कर मारी और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि आगे सीआईए की टीम होने के चलते दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए।

Rohtak Petrol Pump News : बिना रुपए दिए वहां से भाग गए

टिटौली पुलिस चौकी को दी शिकायत में रोहतक के प्रीत विहार निवासी वेदपाल ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम से गांव समरगोपालपुर में पेट्रोल पंप खोल रखा है। उन्होंने पेट्रोल पंप पर गांव निडाना निवासी पवन को सेल्समैन को तैनात किया हुआ है। वीरवार को उनके पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी तेल डलवाने आई। जिसमें दो लड़के सवार थे। वहीं उन्होंने 3200 रुपए का तेल डलवाया और बिना रुपए दिए वहां से भाग गए। पंप मालिक वेदपाल ने तुरंत अपनी गाड़ी से आरोपियों की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दे दी। इससे पुलिस की तत्काल सक्रिय हो गए।

आरोपियों ने उसकी कार में टक्कर मार दी

सीआईए व सदर थाने की टीमें भी युवकों का पीछा करने लगी। रास्ते में पंप मालिक ने ओवरटेक करके कार को रुकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी कार में टक्कर मार दी। हालांकि दोनों कारों का संतुलन नहीं बिगड़ा। इसी बीच युवक बचने के लिए हिसार रोड की तरफ निकल गए, जहां आगे रोहतक से महम रेलवे लाइन जा रही है। आगे फाटक बंद थी। जब तक कार छोड़कर युवक भागने का प्रयास करते, तब तक पुलिस ने दबोचा। युवकों को पूछताछ के लिए टिटौली पुलिस चौकी में लाया गया।

पुलिस ने समय रहते सक्रियता दिखाई

टिटौली पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवकों की पहचान कारोर निवासी आर्यन व जींद के कमासखेड़ा निवासी प्रतीक के तौर पर हुई। लक्ष्य ने इसी साल 12वीं पास की है। कार भी वहीं चला रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने समय रहते सक्रियता दिखाई, इसमें हवलदार सुनील की अहम भूमिका रही।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Gurugram News: गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में लगी भीषण आग, बाल बाल बची चालक की जान

हरियाणा में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं जिसमे चलते हुए वाहन में आग लग…

30 mins ago

Karnal: महिला आयोग अध्यक्ष ने CRPF जवान को लताड़ा, एक युवक को भी दी खुली चेतावनी, शादी कर पत्नी को छोड़कर भाग गया था विदेश

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने करनाल में सुनवाई के दौरान एक मामले…

58 mins ago

Jagjit Singh Dallewal: ‘या तो हम जीतेंगे या मरेंगे’, हार नहीं मान रहे किसान नेता डल्लेवाल, आमरण अनशन अब भी जारी

देशभर में किसानों का संघर्ष बढ़ता जा रहा है वहीँ किसान आंदोलन एक बड़े आंदोलन…

2 hours ago