- एसपी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर और हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी में बैठे 2 युवकों को आई चोटें
India News (इंडिया न्यूज), Panipat Traffic DSP’s Car Accident : हरियाणा के पानीपत शहर में ट्रैफिक डीएसपी सड़क हादसे का शिकार ही गए। हालांकि इस हादसे में डीएसपी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन डीएसपी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को चोटें आई है। उत्तरों के मुताबिक डीएसपी की सरकारी गाड़ी को रास्ते में एक टेंपरेरी नंबर की कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी रेड लाइट पोल में जा टकराई। हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी में बैठे 2 युवकों को भी चोटें लगी है। वहीं कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी। आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया है।
Panipat Traffic DSP’s Car Accident : टक्कर लगने से सरकारी गाड़ी डिवाइडर में जा भिड़ी
जानकारी मुताबिक सरकारी गाड़ी के ड्राइवर रविंद्र कुमार ने बताया है कि वह गांव पुंडरी जिला करनाल का रहने वाला है। वह ईएचसी ट्रैफिक सुरेश सैनी पानीपत के साथ ड्राइवर पद पर तैनात है। 7 अप्रैल की रात करीब 11 बजकर 5 मिनट पर वह डीएसपी के साथ सरकारी गाड़ी लेकर रात में लगी ड्यूटी को चेक करने के लिए टोल प्लाजा के लिए चले थे। जब वे सेक्टर 13-17 की रेड लाइट के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सरकारी गाड़ी डिवाइडर में जा भिड़ी।
तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे
गाड़ी से नीचे उतर कर देखा तो आरोपी की गाड़ी का नंबर T022HR1777L था। इस हादसे में सरकारी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आरोपी गाड़ी चालक ने पुछताछ में अपना नाम सुनील कुमार निवासी गांव जोशी थाना मतलौड़ा जिला पानीपत के रुप में बताई है। हादसे के वक्त आरोपी की गाड़ी में दो और युवक सवार थे। जिन्हें इस हादसे में चोट लगी है। तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे।