होम / Dengue Attack : पानीपत में डेंगू के डंक ने दस्तक दी, महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Dengue Attack : पानीपत में डेंगू के डंक ने दस्तक दी, महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

• LAST UPDATED : September 16, 2024
  • वायरल बुखार के अलावा खांसी-जुकाम,  बुखार, एलर्जी के ज्यादातर मामले सामने आए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dengue Attack : पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव में डेंगू के डंक ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। गांव नारायणा में करीब 35 वर्षीय एक महिला को डेंगू होने  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी पुष्टि नारायणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ ने की लेकिन महिला को डेंगू के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं जिसे बुखार होने पर इलाज कराया जा रहा है वही परिवार के अन्य लोगों के संदिग्ध डेंगू के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दूसरी और वायरल बुखार के अलावा ज्यादातर  खांसी जुकाम उल्टी दस्त एलर्जी के मामले सामने आ रहे हैं । सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने आए मरीजों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है, जिन्हें लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

Dengue Attack : वायरल बुखार के प्रकोप का कारण मौसम का बदलाव

वहीं हाईवे पर करीब 33 करोड़ की लागत से बने सामान्य अस्पताल समालखा के इमरजेंसी रूम में कुछ मरीजों का उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के गांव व शहर में वायरल बुखार में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित मरीजों में  जहां बेचैनी का माहौल है वहीं उन्होंने चारपाई संभाल ली है। वायरल बुखार के प्रकोप का कारण मौसम का बदलाव बताया जा रहा है।

इसके अलावा खांसी जुकाम उल्टी दस्त एलर्जी आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने आए मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई है जिनका डॉक्टरों द्वारा बारी-बारी से चेकअप करके मरीजों को जागरूक करने  का काम किया जा रहा है। वहीं कुछ प्राइवेट अस्पतालों में यही हाल है। दूसरी ओर डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उचित कदम  उठाए गए हैं जिसमें संदिग्ध डेंगू को लेकर आशा वर्कर व अन्य कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

रोजाना करीब 5 से 7 लोगों के संदिग्ध डेंगू के सैंपल लिए जा रहे

रोजाना सामान्य अस्पताल समालखा व गांव नारायणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से करीब 5 से 7 लोगों के संदिग्ध डेंगू के सैंपल लिए जा रहे हैं जिन्हें जांच के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल लैब में भेजे जा रहे हैं। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। वही इस संबंध में सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉ संजय आतील ने बताया कि वायरल बुखार काम होने के अलावा ज्यादातर खांसी जुकाम उल्टी दस्त व एलर्जी के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक डेंगू का कोई केस सामने नहीं आया है।

महिला की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव

गांव नारायणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ बलराम चोपड़ा ने बताया कि गांव नरायणा में करीब 35 वर्षीय एक महिला की डेंगू होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन डेंगू के कोई लक्षण सामने नहीं आए जिसे बुखार होने पर इलाज कराया जा रहा है इसके साथ ही परिवार के लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी 100 के आसपास दर्ज की जा रही है। जिसमें वायरल बुखार, खांसी, जुकाम  उल्टी दस्त आदि के मामले सामने आ रहे हैं।

Kalka Assembly Constituency : उम्मीदवार चरण सिंह ने वापिस लिया अपना नामांकन, शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में ज्वाइन की भाजपा

CM Nayab Saini : कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी, भाजपा 100 प्रतिशत काम करने वाली पार्टी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT