होम / Winter Diet : बच्चाें काे सालभर सेहतमंद रखने के लिए सर्दियाें में खिलाएं ये डाइट! बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

Winter Diet : बच्चाें काे सालभर सेहतमंद रखने के लिए सर्दियाें में खिलाएं ये डाइट! बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Diet : सर्दी के मौसम में डाइट में मोटे अनाज यानी बाजरा, मक्का व चना के अलावा लड्डुओं, देसी घी, शलजम, चुकंदर, मूली, तिल, सरसों का साग, मेथी, पालक आदि की डिमांड बढ़ जाती है। हालांकि बच्चे इनके प्रति नाक और मुंह बनाने लगते हैं। लेकिन यह मौसम ऐसा है जब जितनी गर्म तासीर की चीजें खाई जाएं वे आसानी से शरीर में पच जाती हैं। ऐसे में इन चीजों को वैरायटी फूड बनाकर भी दे सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चाें की सेहत बनाने वाली हेल्दी डाइट के बारे में:-

लिक्विड डाइट : ठंडे पेय पदार्थ इस मौसम में गला खराब कर देते हैं। ऐसे में बच्चों को टमाटर, चुकंदर, पालक या अन्य मिक्स सब्जियों का सूप दे सकते हैं। नारियल पानी के अलावा टमाटर आदि का सूप भी दे सकते हैं।

स्टफ्ड परांठा : हरी पत्तेदार सब्जियों से अक्सर बच्चे परहेज करते हैं। पालक, मेथी, बथुआ व सरसों के साग को आप आटे में मिक्स कर परांठा बनाकर दे सकते हैं। इन्हें चाहें तो टमाटर या हरे धनिए की चटनी के साथ दें।

Jaggery : सर्दियों में गुड़ की महत्ता और भी, एक तरह से यह औषधी, न्यूट्रीशन इतना कि आप जानकर रह जाएंगे दंग

रोटी की जगह बनाएं टिक्की : बाजरे और मक्के के आटे से बनी रोटी या टिक्की पोषक तत्त्वों की खान है। इन टिक्कियों में आप चाहें तो पालक, मेथी, बथुआ या अन्य मौसमी सब्जियों को कसकर या बारीक काटकर मिक्स कर सकते हैं। मक्का और बाजरे के अलावा बच्चों को मल्टीग्रेन आटे (गेहूं, रागी, बाजरा, ओट्स, चना, ज्वार, जौ, सोयाबीन) से तैयार रोटी, ढोकले और टिक्की भी दे सकते हैं। सेहतमंद होने के अलावा यदि स्वाद से भरपूर बनाना चाहते हैं तो हरे धनिए की चटनी के साथ दें।

Flaxseed Benefits : 4 दिन अलसी खाने के बाद आप जाएंगे चौंक, अनेक लाभ छिपे हैं इसमें

टेस्टी लड्डू : जरूरी नहीं कि सर्दियों में बच्चों को गोंद, सूखे मेवे या आटे से बने लड्डू ही खिलाए जाएं। अक्सर बच्चे इनसे जी भी चुराते हैं। चाहें तो उन्हें इन लड्डू में खजूर, तिल, नारियल, दूध, चॉकलेट या वनीला फ्लेवर डालकर भी दे सकते हैं। इसके अलावा मुरमुरा लड्डू की वैरायटी बदलकर भी खिला सकती हैं। इन लड्डुओं की खास बात है कि इनमें देसी घी अच्छे से डलता है जिन्हें सर्दियों में बच्चों का शरीर आसानी से पचा लेता है। शारीरिक व मानसिक ताकत मिलती है।

ये भी खाएं : सेहतमंद रहने का अच्छा विकल्प है स्प्राउट्स। अंकुरित चना और मूंग खासतौर पर दें। बच्चों को बाजरे या मक्के की खिचड़ी व मौसमी सब्जियों का सलाद दे सकते हैंं। इस मौसम में हलवा सभी पसंद करते हैं। ऐेसे में गाजर, लौकी, आलू का हलवा खिलाएं। चाय या दूध के साथ खाई जाने वाली बेसन की पकौड़ी को और पौष्टिक बनाने के लिए इसमें पालक, मेथी, पत्तेदार प्याज व चुकंदर काटकर डाल सकते हैं।

Health Benefits of Eating Raw Amla : कच्चा आवला खाने के अनेक लाभ, इन बीमारियों से भी लड़ने में सहायक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Governor Bandaru Dattatreya ने प्रदेशवासियों को दी लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं, कहा – तिल प्रेम का और गुड़ मिठास का प्रतीक
CM Nayab Saini ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- नौकरियां बेचने वालों को जनता ने दिखाया आईना
Agniveer Air Recruitment : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि और प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर 
Ranbir Gangwa : गौशाला के वार्षिक समारोह में पहुंचे रणबीर गंगवा, कहा -गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित खेती करें, ताकि…जानें क्या बोले मंत्री 
National Voter’s Day की तैयारियों जोरों पर, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न प्रतियोगिताएं करने के निर्देश, जानें क्या रहेगी ‘थीम’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT