India News (इंडिया न्यूज), Sikkim Flood, गंगटोक : सिक्किम में बादल फटने के बाद नदी तीस्ता में अचानक बाढ़ आ गई, जिसने एकदम काफी तबाही मचा दी। इस घटना में 23 जवान अभी तक लापता हैं। डिफेंस PRO के अनुसार ल्होनक झील के ऊपर मंगलवार की रात को लगभग 1.30 बजे के आसपास बादल फट गया, जिस कारण बाढ़ ने काफी कुछ तहस नहस कर दिया।
आपको जानकारी दे दें कि बाढ़ के कारण नदी किनारे लगा सेना का कैंप बह गया। गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया- अचानक पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ना पड़ा। इसके बाद निचले इलाकों में भी पानी भर गया। यहां सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के 41 वाहन डूब गए। जानकारी सामने आई है कि तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फिट तक बढ़ चुका है। अनेक घरों में भी नदी का पानी आ जाने के कारण लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर गए हैं।
वहीं गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद सेना के लापता जवानों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हालांकि जानमाल के नुकसान को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नदी से लगे आसपास के इलाकों में भी पानी भर गया है। पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है।
मालूम रहे कि इससे पहले भी सिक्किम में 16 जून को भी बादल फटा था जिस कारण यहां के पेक्योन्ग में जमीन खिसकने और फिर बादल फटने से घरों में पानी भर गया था। कई लोग इससे प्रभावित हुए थे। अभी उस तबाही को भूले नहीं थे कि एक बार फिर आई इस बाढ़ ने यादा ताजा कर दीं।
यह भी पढ़ें : Kalpana Chawla Father Passes Away : नहीं रहे अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता
यह भी पढ़ें : New Voter Card : हरियाणा में 9 दिसंबर तक होगा वोट बनाने का कार्य
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…