India News (इंडिया न्यूज), WB Teacher Recruitment Scam : लोकसभा चुनावो के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार को आज कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। जी हां, कोर्ट ने सरकार के जरिए प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में 2016 स्टेट-लेवल टेस्ट के माध्यम से भर्ती हुए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की सभी नियुक्तियों को रद कर दिया है। कोर्ट के इस निर्णय से राज्य में एक साथ 25000 से अधिक टीचर्स को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है।
जानकारी के अनुसाा पश्चिम बंगाल में 2016 में हुई स्कूल भर्तियों में अनियमितता देखने को मिली थी। इसके बाद याचिकाओं और अपीलें दायर कर अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था। स्कूल भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में पदों पर रहे कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार भी किया था वहीं, अदालत ने स्कूल भर्ती घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का आदेश भी दिया है।
कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस देबांग्सु बसाक और जस्टिस मोहम्मद शब्बर रशीदी की एक खंडपीठ ने स्कूल में नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया रद करने का फैसला सुनाया है। फैसले के साथ ही राज्य में एक साथ 25,753 टीचर्स की नौकरी चली गई है। इतना ही नहीं कोर्ट ने ममता सरकार को आदेश दिया गया है कि वह छह हफ्तों के भीतर सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की सैलरी को लौटाए।
यह भी पढ़ें : Delhi Excise Scam : केजरीवाल के लिए राहत मांगना पड़ा भारी, कोर्ट ने लगाया 75 हजार जुर्माना
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…