होम / Rajasthan Cylinder Fire : सिलेंडर से घर में लगी आग, 3 बच्चों सहित परिवार के 5 लोग जिंदा जले

Rajasthan Cylinder Fire : सिलेंडर से घर में लगी आग, 3 बच्चों सहित परिवार के 5 लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : March 21, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Cylinder Fire, जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है जिसने एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जान ले ली। जी हां, यहां एक घर में आग लगने से 3 बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए। घटना शहर के विश्वकर्मा के जैसल्या गांव स्थित यादव मार्केट में हुई। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर में उस समय लगी, जब माता-पिता व सभी बच्चे सो रहे थे। परिवार बिहार से यहां रह रहा था।

सीएम भजनलाल ने जताया शोक

वहीं जैसे ही इस बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सूचना मिली तो उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया और प्रशासन को घायलों का उचित इलाज करवाने के निर्देश दिए। जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह संकट सहने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं आग की घटना जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी हैं। हादसे की सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फॉरेंसिक टीम ने भी छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने की इसी तरह की एक घटना पिछले साल राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में भी हुई थी। तब एक परिवार कमरे में हीटर जलाकर सो रहा था, जिससे रजाई में आग लग गई और पिता-पुत्री जिंदा जल गए थे।

यह भी पढ़ें : Rewari Dharuhera Factory Accident : धारूहेड़ा हादसे के मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख की आर्थिक सहायता, सीएम सैनी ने की घोषणा

यह भी पढ़ें : Manohar Lal Z+ Security : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को Z+ सिक्योरिटी

Tags: