देश

Bullet Rani : बुलेट रानी की बुलेट यात्रा पहुंची पानीपत, हुआ भव्य स्वागत

  • पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
  • तमिलनाडु मदुरै से बाइक यात्रा पर निकली बुलेट रानी

India News (इंडिया न्यूज), Bullet Rani : तमिलनाडु मदुरै से बाइक यात्रा पर निकली बुलेट रानी का पानीपत पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। 12 फरवरी 2024 को 25 सदस्यीय दल के साथ मदुरै (तमिलनाडु) से मोटरसाइकिल पर सवार होकर 21 हजार किलोमीटर का लक्ष्य तय कर निकली बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी मंदा बुधवार को पानीपत पहुंची और गुरुवार को दिल्ली पहुंच कर अपने गुरु मदन कुमार (एडवोकेट) के साथ यात्रा का समापन करेंगी। पानीपत भाजपा के जिला महामंत्री रोशन लाल माहला, कृष्ण छोक्कर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बलविन्द्र आर्य, युवा नेता चांद भाटिया, एडवोकेट सुमित साहनी और कार्यकर्ताओं ने फूल माला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

Bullet Rani : युवा मंडली के साथ निकाली यह यात्रा 

देश भक्ति राष्ट्र प्रेम एवं सनातन संस्कृति की प्रतिमूर्ति और लीगल राइट्स कौंसिल की महासचिव मां राजलक्ष्मी मंदा को देश भर में बुलेट रानी के नाम से भी जाना जाता है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में युवा मंडली के साथ उन्होंने यह यात्रा निकाली है। यात्रा में गोवा, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और उत्तरप्रदेश सहित कुल 15 राज्यों से होते हुए पानीपत पहुंचीं।

मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा

देश भक्ति, राष्ट्रवाद और महिला सशक्तिकरण को समर्पित एमए, एलएलबी पास राजलक्ष्मी मंदा की अगुवाई में ‘अबकी बार विश्वगुरु सरकार, देश का विकास मोदी के पास’ के नारे लगाते हुए युवाओं को देख हर कोई उत्साह से नारे लगा रहा था। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। देश भर में मोदी की लहर चल रही है। हरियाणा में इस चुनाव में अपनी 10 लोकसभा सीटों का योगदान देगा। उनके साथ गुरु मदन कुमार, कमल चीव, नागमणि देवी, अन्नपूर्णा, वेंकटेश, रामदास सहित अन्य युवा टीम में शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील सोनी, समालखा ग्रामीण अध्यक्ष मनजीत डिकाडला, युवा कार्यकर्ता नीरज बिंझौल, सुधांशु गुर्जर, दिवान्शु वर्मा, संदीप प्रजापत, ओम दत्त आर्य और भारत भूषण सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Liquor Scam Case : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, 23 तक अभी रहना होगा तिहाड़ में

यह भी पढ़ें : Crane-Auto Collision In Patna : मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से ऑटो की टक्कर, बच्चे सहित 7 की मौत

यह भी पढ़ें : Boat Capsizes in Jhelum : श्रीनगर में झेलम नदी में डूबी नाव, कई लोगों की मौत की आशंका

 

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

3 hours ago